भारत बंद: राहुल बोले- किसानों से चोरी बंद करें मोदी, प्रियंका बोलीं- अरबपति मित्रों की थैली भर रही BJP
कांग्रेस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसानों का साथ दें और उनके संघर्ष को सफल बनाएं.राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधित करके हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो.
![भारत बंद: राहुल बोले- किसानों से चोरी बंद करें मोदी, प्रियंका बोलीं- अरबपति मित्रों की थैली भर रही BJP Bharat Bandh: Congress leader rahul gandhi and priyanka gandhi attacks modi government over farmers lawa भारत बंद: राहुल बोले- किसानों से चोरी बंद करें मोदी, प्रियंका बोलीं- अरबपति मित्रों की थैली भर रही BJP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/02074118/rahul-priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी किसानों से चोरी बंद कर दें. कांग्रेस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसानों का साथ दें और उनके संघर्ष को सफल बनाएं.
हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं- राहुल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधित करके हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो. सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है. इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं.’’
अरबपतियों की थैली भर रही बीजेपी सरकार- प्रियंकामोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि #आज_भारत_बंद_है। इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2020
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया और आरोप लगाया, ‘‘जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है. आइए, किसानों का साथ दें.’’
अन्नदाता के साथ भारत बंद में शामिल हों- सुरजेवालाजो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है। ये संघर्ष 👉आपकी थाली भरने वालों और 👉अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है। आइए, किसानों का साथ दें।#आज_भारत_बंद_है
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 8, 2020
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘उठो साथी, अगली फसल और अगली नस्ल के लिए लड़ना होगा. उस मोदी सरकार से लड़ना होगा जिसने उद्योगपतियों के हित साधने के लिए ज़मीर बेच कर ज़मीन पर हमला बोला है. आइये, देश के लिए और देश के भविष्य के लिए अन्नदाता के साथ भारत बंद में शामिल हों.’’
पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की. कई किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसका कांग्रेस समेत कई प्रमुख संगठनों ने समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें-
भारत बंद: किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे, कहा- पूरे देश में चले आंदोलन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)