(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Bandh: किसानों का 'भारत बंद' आज, दिल्ली और हरियाणा की इन सड़कों पर जानें से बचें
कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज 'भारत बंद' का आह्वान किया है. 'भारत बंद' के आह्वान का देखते हुए दिल्ली और हरियाणा ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज देशव्यापी 'भारत बंद' आह्वान किया है. आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद रहेगा. इसका असर आमजन पर ना पड़े इसलिए इसके वक्त को काफी सोच-समझकर निर्धारित किया गया है. भारत बंद आह्वान को देखते हुए दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एजवाइजरी जारी की है.
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) नवदीप सिंह विर्क का कहना है कि सिविल और पुलिस प्रशासन ने आंदोलन के मद्देनजर पर्याप्त तैयारी की है. इस आंदोलन के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के खास इंतेजाम किए गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में बड़ी सड़कों और हाइवे को किसानों द्वारा बाधित किया जा सकता है.
हरियाणा-दिल्ली नेशनल हाइवे बंद
हरियाणा के टोल प्लाजा पर सुरक्षा के काफी इंतेजाम किए गए हैं. दिल्ली-अम्बाला (एनएच-44) दिल्ली-हिसार (एनएच-90) दिल्ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्ली-रेवाड़ी (एनएच 48) पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक ट्रैफिक के बाधित रहने की आशंका है. इस बाधा से बचने के लिए अन्य रूटों की एडवाइजरी के अनुसार लोगों से यात्रा करने की अपील की गई है.
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली के लगभग सभी बॉर्डर पर पहले से ही कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं. दिल्ली में किसान आंदोलन के उग्र होने के आसार को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, झड़ौदा बॉर्डर और पियाओ मनियारी बॉर्डर बंद हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 भी दोनों तरफ से बंद रहेंगे. इस रूट से यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि वह लामपुर, सफीदाबाद और सबोली बॉर्डर का इस्तेमाल करें. मुकबरा चौक और जीटीके रोड से भी ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर बंद
इसके अलावा, यमुना पार से नोएडा जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वह डीएनडी से नोएडा की तरफ जाए क्योंकि नोएडा से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर और मयूर विहार के पास ट्रैफिक बंद रहेगा. एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर को भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए ट्रैफिक को बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Bharat Bandh: किसानों का 'भारत बंद' आज, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें
जानिए 'भारत बंद' का कितने दलों ने किया समर्थन, क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद