- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Bharat Bandh LIVE: पंजाब में रेल ट्रैक पर बैठे किसान- दिल्ली-अमृतसर रेलवे लाइन को किया जाम
Bharat Bandh LIVE: पंजाब में रेल ट्रैक पर बैठे किसान- दिल्ली-अमृतसर रेलवे लाइन को किया जाम
Bharat Bandh 26 March Today LIVE Updates: किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज सुबह 6 बजे से किसान मोर्चा ने भारत बंद का एलान किया है. यह बंद शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान कई जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
26 Mar 2021 02:31 PM
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत भारत बंद के तहत भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्यों ने शुक्रवार सड़कें जाम कर दीं. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुज़फ्फरनगर-देवबंद मार्ग जाम किया. बंद का आह्वान दिल्ली से लगी तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया गया है.
किसानों की ओर से भारत बंद के एलान के बाद आज एहतियाती तौर पर थोड़ी देर के लिए बंद किए गए टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार को दोबारा खोल दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
भारत बंद का असर कई राज्यों में दिखाई दे रहा है. पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन को जाम कर दिया है. समिति सदस्य रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं जिस कारण इस मार्ग पर रेल का परिचालन ठहरा हुआ है. इन किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार हाल ही में पास हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले.
पंजाब और हरियाणा में कई राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख सड़कों और कुछ रेलवे पटरियों पर किसान एकत्र हुए. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अनुसार, दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा उपायों के तहत दोनों राज्यों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसान बठिंडा, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, मोहाली, रोहतक, झज्जर और भिवानी जिलों सहित दोनों राज्यों में कई जगहों पर कई राजमार्गों और सड़कों पर एकत्र हुए हैं.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, "सुबह नौ बजे आंदोलनकारी किसान 32 स्थानों पर बैठे हुए देखे गए हैं. अब तक कुल 31 ट्रेनों को रोका गया है. चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है." संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया है.
प्रदर्शनकारियों ने पंजाब और हरियाणा में 32 स्थानों पर रेल पटरियों को अवरूद्ध कर दिया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के कारण चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 31 अन्य ट्रेनें रुकी हुई हैं. जिन 32 स्थानों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, वे दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेलखंड के अंतर्गत आते हैं.
किसान मोर्चा की ओर से आयोजित भारत बंद को राहुल गांधी का समर्थन मिला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है. आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!''
बैकग्राउंड
नई दिल्लीः तीनों कृषि कानून रद्द किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों का आज चार महीना पूरा हो गया है. चार महीना पूरा होने के बाद किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. बंद के कारण देश के कई हिस्सों में आज रेल और सड़क परिवहन प्रभावित हो सकता है. भारत बंद का असर बाजारों पर भी दिखाई दे सकता है. संयुक्त किसान मोर्चे के मुताबिक भारत बंद आज सुबह छह बजे से शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा. यह बंदी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किए जा रहे हैं.
किसान मोर्चा के नेता दर्शनपाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बंद के दौरान सब्जियों और दूध की आपूर्ति भी रोकी जाएगी. मोर्चे ने एक बयान में कहा, ''संपूर्ण भारत बंद के तहत सभी दुकानें, मॉल, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. सभी सड़कों को जाम किया जाएगा और ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी. एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.''
क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
किसान मोर्चा ने कहा कि पूर्ण भारत बंद के तहत सभी दुकानें, मॉल, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. तमाम छोटी-बड़ी सड़कें और ट्रेनें जाम की जाएगी. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली के अंदर भी भारत बंद का प्रभाव रहेगा.
किसान मोर्चा ने अपील की है कि बंदी के दौरान आंदोलकारी शांति बनाए रखें और कोई भी गलत कदम न उठाएं. राजेवाल ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़ी ट्रेड यूनियनों और परिवहन एवं अन्य संगठनों ने ‘भारत बंद’ के किसानों के आह्वान को अपना समर्थन दिया है.
CAIT बंद में शामिल नहीं
देश में आठ करोड़ व्यापारियों के प्रतिनिधित्व का दावा करनेवाली ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ ने कहा है कि हमलोग भारत बंद के शामिल नहीं हो रहे हैं. संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''हम कल भारत बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं. दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे. जारी गतिरोध का समाधान केवल वार्ता प्रक्रिया से किया जा सकता है. कृषि कानूनों में संशोधन पर चर्चा होनी चाहिए जो मौजूदा कृषि को लाभ योग्य बना सकते हैं.''
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि ‘भारत बंद’ का बड़ा प्रभाव हरियाणा और पंजाब में होगा. उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों-तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी के लोगों से बंद में शामिल नहीं होने की अपील की गई है.
जीटीबी अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लोग