Bharat Bandh Live Updates: दिल्ली समेत कई शहरों में बैंक बंद, कोलकाता में ट्रेन रोकी, हड़ताल से आम जनता त्रस्त

Bharat Bandh Live Updates: रोडवेज, परिवहन और बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है. भारत बंद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP Live Last Updated: 28 Mar 2022 12:34 PM
रूसी सैनिक कर रहे हैं पूर्व से कीव पर आगे बढ़ने का प्रयास

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार, रूसी सैनिक उत्तर-पश्चिम और पूर्व से कीव पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, आस-पास की सड़कों और गांवों पर कब्जा कर रहे हैं. 

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

चेन्नई में ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनज़र माउंट रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

पूरे भारत में बैंकों की हड़ताल

दिल्ली में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की सरकार की योजना के विरोध में आज और कल पूरे भारत में बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया है.

हड़ताल से आमजन को हो रही दिक्कतें

केरल में ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बंद का आह्वान किया है. तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने बताया, "हड़ताल और बंद के आह्वान से मुझे अपने ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है."

कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन

पश्चिम बंगाल में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू हो गई है, जिसके मद्देनजर वाम मोर्चे के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है.





केंद्रीय श्रमिक संगठनों की दो दिन की हड़ताल शुरू

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की दो दिन की हड़ताल शुरू हो गई है. सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है, इसमें बिजली, परिवहन, बीमा समेत कई क्षेत्रों में निजीकरण का विरोध किया गया है.


 





यूपी में बिजली कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में देशभर के बिजली कर्मियों के साथ यूपी के बिजली कर्मी आज और कल 29 मार्च को हड़ताल करेंगे. नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाईज एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. संगठन में शामिल ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने बताया कि 28 और 29 मार्च को देश भर के श्रम संगठनों के आह्वान पर देश के सभी राज्यों के तमाम बिजली कर्मचारी भी केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में दो दिन की हड़ताल में हिस्सा लेंगे.

आर्थिक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे कर्मचारी

पश्चिम बंगाल में दो दिनी हड़ताल शुरू हो गई है. यहां वाममोर्चाकांग्रेस से संबंधित श्रमिक संघों समेत कई संघ केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं.





बंगाल सरकार ने कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने को कहा

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को आज और 29 मार्च को 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के दौरान ड्यूटी पर आने को कहा और ऐसा नहीं किये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. टीएमसी सरकारजो अपनी आधिकारिक नीति के रूप में बंद का विरोध करती रही हैने कहा कि बीमारी या परिवार में मृत्यु जैसी आपात स्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों को कोई आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जाएगा. वाममोर्चाकांग्रेस से संबंधित श्रमिक संघों समेत कई संघों ने केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, हालांकि इनमें बीजेपी और टीएमसी से संबंधित श्रमिक संघ शामिल नहीं है.

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने किया हड़ताल का समर्थन

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि डीएमके इस हड़ताल का पूरा समर्थन करेगी. डीएमके नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य से इस प्रदर्शन में शामिल होने और हड़ताल को सफल बनाने को कहा. पार्टी के महासचिव और राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने पार्टी द्वारा जारी रिलीज में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा उठाए गए कदम और उसकी नीति न केवल राज्य के अधिकारों में बाधा उत्पन्न करते हैं बल्कि श्रमिकों के कल्याण को भी प्रभावित करते हैं.

केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने क्या कहा

केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने कहा है कि हाल ही में हुए राज्यों के चुनावों के परिणामों से उत्साहित केंद्र की बीजेपी सरकार ने मेहनतकश लोगों के हितों के खिलाफ नीतियों को जोर-शोर से लागू करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोलडीजलएलपीजीसीएनजी आदि के दाम में में अचानक वृद्धि की गयी है.

बैकग्राउंड

Bharat Bandh Live Updates: केंद्रीय श्रमिक संगठनों की सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध में आज और कल देशव्यापी हड़ताल  है. कामगार विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च, 2022 को दो दिन की हड़ताल को लेकर विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में तैयारियों के सिलसिले में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच की 22 मार्च को दिल्ली में बैठक हुई थी.


बिजली क्षेत्र के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल


बयान में कहा गया है कि एस्मा (हरियाणा और चंडीगढ़, क्रमशः) के खतरे के बावजूद रोडवेज, परिवहन और बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने का निर्णय किया है. इसमें कहा गया है कि बैंक और बीमा समेत वित्तीय क्षेत्र भी हड़ताल में शामिल होंगे. कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक, बीमा समेत अन्य क्षेत्रों को हड़ताल को लेकर नोटिस दिये गये हैं. बयान के अनुसार, बैठक में इस तथ्य पर ध्यान दिया गया कि हाल ही में हुए राज्यों के चुनावों के परिणामों से उत्साहित केंद्र की भाजपा सरकार ने मेहनतकश लोगों के हितों के खिलाफ नीतियों को जोर-शोर से लागू करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी आदि के दाम में में अचानक वृद्धि की गयी है.


संयुक्त किसान मोर्चा ने किया हड़ताल का स्वागत


सार्वजनिक उपक्रमों की जमीन को बाजार पर चढ़ाने (मौद्रीकरण योजना) को लेकर कदम उठाये जा रहे हैं. बैठक में इन नीतियों की आलोचना की गयी. बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की घोषणा का स्वागत किया गया. उन्होंने 28-29 मार्च को ‘गांव बंद’ का आह्वान किया है. बयान के अनुसार, बैठक में केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यस्तरीय विभिन्न श्रमिक संगठनों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गयी है. संयुक्त मंच में इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस), एटक (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस), एचएमएस (हिंद मजदूर सभा), सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियनन्स), एआईयूटीयूसी (ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर), टीयूसीसी (ट्रेड यूनियन कॉर्डिनेशन सेंटर), सेवा (सेल्फ एम्प्लॉयड वुमेन्स एसोसएिशन), एआईसीसीटीयू (ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियनन्स), एलपीएफ (लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन) और यूटीयूसी (यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस) शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


Goa: प्रमोद सावंत आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद, कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये 9 विधायक


Fuel Price: पिछले 7 दिनों के अंदर आज 6ठीं बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.