Bharat Bandh LIVE Updates: कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा

संसद में पारित हुए कृषि बिलों के खिलाफ देश भर में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. बिल के विरोध में किसानों के अलावा विपक्षी दल के कई नेता भी इसके विरोध मे सड़कों पर उतर आए हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Sep 2020 02:25 PM
तमिलनाडु में राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी इंटरलिंकिंग किसान संघ ने कृषि बिल के खिलाफ अलग अंदाज में प्रदर्शन किया. यहां किसानों ने त्रिची में कलेक्टर कार्यालय के बाहर मानव खोपड़ियों, जंजीरों और नर कंकाल के साथ अपना विरोध दर्ज कराया.
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. लखनऊ से सटे बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली के अलावा पश्चिमी यूपी में किसान सड़क पर उतरे नजर आए. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कई जगहों पर पराली जलाई.
कृषि बिल को लेकर प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. बीजेपी का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने एमएसएमई को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे.

किसान बिल पर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से किसानों के पास जाकर उन्हें इसकी जानकारी देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि सभी बीजेपी कार्याकर्ताओं को किसानों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें नए कृषि सुधारों के महत्व और पेचीदगियों के बारे में बहुत ही आसान भाषा में समझाना चाहिए कि नया कानून उन्हें कैसे मजबूत बनाएगा. हमारा जमीनी संपर्क आभासी दुनिया में फैले झूठ और अफवाहों का भंडाफोड़ करेगा
नोएडा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने किसान बिल के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर तैनात रही. नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने कहा कि हमने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ें. अनिश्चितता का सामना न करना पड़े.
किसान बिल के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. गया में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इस बिल को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

देशभर में किसान बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "किसानों से जिन्होंने हमेशा झूठ बोला है वो लोग इन दिनों अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से किसानों के कंधे पर बंदूक फोड़ रहे हैं. किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं, ये लोग अफवाहें फैला रहे हैं."
बिहार में किसान बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. बीजेपी मुख्यालय के सामने ये झड़प हुई है. पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान बिल को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये बिल लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है. किसान पहले से ज्यादा मजबूर हो गए हैं. ये सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है.
किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. पटना में प्रदर्शन के दौरान आरजेडी नेता ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिए. वहीं उनके भाई तेज प्रताप यादव ट्रैक्टर के ऊपर बैठे नजर आए.

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल के मुताबिक पंजाब बंद को समर्थन देने वालों में मुख्य तौर पर भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), कीर्ति किसान यूनियन, भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां), भाकियू (दोआबा), भाकियू (लाखोवाल) और भाकियू (कादियां) आदि संगठन शामिल हैं.
किसान बिल के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार समेत बिहार के नीतिश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बिल के खिलाफ ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन भी किया.


किसान बिल के खिलाफ देशभर में किसान सड़कों पर उतर आए हैं वहीं पंजाब में किसान रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं. किसान सुबह से ही रेल की पटरियों पर बैठकर इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने सरकार पर हमला बोलते हुए आंदोलन के लंबे चलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार के हमसे बातचीत न करने, इस आंदोलन को महत्व न देने से लगता है कि आंदोलन लंबा चलेगा.
किसान बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सहित विपक्ष के लोगों ने आजादी के बाद किसानों को ठगने का काम किया और PM जो कृषि विधेयक लाए हैं ये किसानों के हित में हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि APMC एक्ट को हटाएंगे और जब हम हटा रहे हैं तो उसका बेवजह विरोध कर रहे हैं."
किसान बिल के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के दरभंगा में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भैंस पर बैठ कर प्रदर्शन किया.

पंजाब सरकार ने यह हिदायत भी दी है कि पंजाब बंद के दौरान किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई सख्त जबरदस्ती न की जाए. इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, सिविल सर्जनों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके.
केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों के खिलाफ आंदोलन पर उतरी किसान जत्थेबंदियों ने आज पंजाब बंद का एलान किया है. किसान जत्थेबंदियों के इस एलान को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बुधवार को सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं. गृह विभाग की ओर से जिला उपायुक्तों को जारी निर्देश के तहत, 24 से 26 सितंबर तक 48 घंटे के बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा है.

किसान बिल के खिलाफ आज दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन होगा. उम्मीद है कि इस प्रदर्शन को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिलेगा. दोपहर 12 बजे , जंतर मंतर पर किसान बिलों के खिलाफ कांग्रेस का लगातार प्रदर्शन भी होगा. यूथ कांग्रेस ने गुरुवार शाम को दिल्ली में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

बैकग्राउंड

दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि बिल के विरोध में देश भर में आज किसान संगठन ने भारत बंद बुलाया है. बिल के खिलाफ किसान संगठन बेहद गुस्से में दिख रहें है. किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आज विरोध प्रदर्शन होगा. जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन किसानों को पूरी तरह मिलेगा.


 


दिन के 12 बजे के करीब कांग्रेस जंतर मंतर पर किसान बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इससे पहले गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था.


 


आपको बता दें, भारत बंद में पंजाब और हरियाणा के किसान अधिक संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते है. वहीं देश भर के 31 किसान संगठनों ने भारत बंद का समर्थन किया है और कृषि बिल के खिलाफ आवाज़ मजबूत की है. कृषि बिल के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने पहले ही साफ कर दिया कि वो पूरी तरह से भारत बंद के समर्थन में रहेंगे. बीकेयू के महासचिव सुखदेव सिंह ने पंजाब में सभी व्यापारियों से अपील की है कि वो इस भारत बंद का समर्थन करें और किसानों के हित में खड़े हो.


 


वहीं, पंजाब में किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों ने गुरुवार से तीन दिन का रेल यातायात ठप करने का एलान किया है. भारी तादाद में विरोध जताते हुए किसान रेल लाइनों पर बैठ किसान बिल के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी बात नहीं सुनती तो वो सभी 1 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए रेल यातायात ठप करेंगे.


 


पंजाब की तरह हरियाणा में भी किसान बेहद गुस्से में दिख रहें है. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बिल के खिलाफ कई संगठन एक जुट होकर भारत बंद का समर्थन कर रहें है. उन्होंने कहा कि किसानों से अपील की गई है कि वो शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करें. किसी भी तरीके का हिंसक काम करने की इजाजत किसी को नहीं दी गई है, और ना ही बर्दाश्त किया जाएगा.


 


वहीं मामले को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के आला अधिकारियो के साथ बैठक कर चर्चा की. उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार रहें. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहें सभी लोगों से अपील की कोरोना को ध्यान में रख दूरी बानायी जाए साथ ही कानून व्यवस्था का भी पूरी ख्याल रखा जाए.


 


विपक्ष का मिल रहा भारत बंद को समर्थन


 


कृषि बिल के खिलाफ किसानों का भारत बंद का समर्थन विपक्ष पूरी तरह करते हुए दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी ने साफ कहा कि उनके लाखों कार्यकर्ता किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के खेत पर लात मार रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह किसानों के हित में खड़ी है और भारत बंद का समर्थन कर रही है. उन्होनें कहा कि देश के हर राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.


 


समाजवादी पार्टी का भी समर्थन भारत बंद में किसानों को मिलते दिख रहा है. सपा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश भर में किसानों के समर्थन में उतरेंगे. समाजवादी पार्टी समेत राष्ट्रीय जनता दल ने समर्थन का एलान किया है. आरजेडी ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ 25 सितंबर सुबह 9 बजे तेजस्वी यादव किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए पार्टी कार्यालय जाएंगे.


 


वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी पूरी तरह किसानों के समर्थन में उतरने की बात कर चुकी है.


 


यह भी पढ़ें.


 


दुनिया में सवा तीन करोड़ कोरोना संक्रमित, मृत्यु दर गिरकर 3.04 फीसदी हुई, 74 फीसदी मरीज ठीक हुए

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.