नई दिल्ली: नागरिकता संसोधन कानून , NRC के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने आज भारत बंद का आव्हान किया है. मुंबई में बंद कराने की कोशिश में प्रदर्शनकारियो को आम मुम्बई के लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा. मुंबई की लोकल ट्रेन रोकने गए प्रदर्शनकारियों और आम लोकल ट्रेन यात्रियों में बहस हो गई जिसके बाद प्रदर्शन करियों को रेलवे ट्रैक से हटना पड़ा.
बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल रेलवे लाइन के विद्या विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की कोशिश की. आरपीएफ और रेलवे पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पर कुछ देर बाद आम लोग लोकल ट्रेन से बाहर आए और प्रदर्शनकारियों को सुनाने लगे. लोकल ट्रेन की महिला यात्रियों ने प्रदर्शनकारियों को खरी खोटी सुनाई. कॉलेज जाने वाली छात्राओं ने प्रदर्शन कारी लड़को से अपनी उम्र देखने और पढ़ाई करने की सलाह भी दी.
बहुजन क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया पर कोई खास सफलता नही मिली. मुंबई की लोकल ट्रेन में रोज़ाना लाखो लोग सफर करते है. मुम्बई की लोकल ट्रेन मुम्बई की लाइफलाइन है. केवल सेंट्रल रेलवे लाइन पर 75 लाख यात्री यात्रा करते है. 15 से 20 लोग लोकल ट्रेन रोककर काम पर जाने वाले लोगो को रोक रहे थे.
दरअसल 2 दिन पहले भी वंचित बहुजन आघाड़ी ने भारत बंद का आव्हान किया था जिसका कोई प्रभाव नही पड़ा. आज कुर्ला, चेम्बूर जैसे इलाकों से प्रदर्शन कारी निकले वहा कुछ लोगो ने दुकाने बंद की पर प्रदर्शन कारियो के जाते ही दुकाने खुल गई. रेल यात्रियों में इस बात का गुस्सा है कि आए दिन CAA, NRC के नाम पर मुठ्ठी भर लोग बंद के नाम पर आम लोगो को परेशान करते है और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है.