Bharat Bandh LIVE: किसानों के भारत बंद की वजह से आम जनता परेशान, दिल्ली-नोएडा DND और गुरुग्राम में ट्रैफिक का बुरा हाल
Bharat Bandh News LIVE: भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम 4 बजे तक चलेगा. दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन चल रहा है. स्थिति काबू में रहें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है.
LIVE
Background
Bharat Bandh News LIVE: कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. पंजाब हरियाणा में इसका असर भी दिखने लगा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगह हाइवे को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है तो वहीं दिल्ली एनसीआर में पुलिस मुस्तैद है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद बुलाया है. इस बंद को देश की कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है. बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने साफ कह दिया है कि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं होगी. एक तरफ किसान नेता बोल रहे है कि सरकार तीनों कृषि बयान वापस ले तो दूसरी तरफ सरकार की तरफ से एक बार फिर बातचीत के दरवाजे खुले होने की बात कही गई है.
दिल्ली पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
स्थिति काबू में रहें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं देने की बात दिल्ली पुलिस की तरफ से कही गई है. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘‘भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है और इंडिया गेट एवं विजय चौक सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती की जाएगी.’’
आंदोलन को राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन
इस आंदोलन को राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. विपक्ष की कई पार्टियों ने खुलकर बंद को समर्थन देने का एलान किया है, जिसमें कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, AAP, DMK, RJD, लेफ्ट पार्टियां भी शामिल हैं. कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को भारत बंद में भाग लेने के लिए कहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में धरना देंगे तो बिहार में महागठबंधन भी सड़कों पर उतरेगा. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बंद के समर्थन में ट्वीट किया. सिद्धू ने लिखा, ''पंजाब कांग्रेस मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है. सही और गलत की जंग में हम तटस्थ नहीं रह सकते.''
यह भी पढ़ें-
India-China standoff: विवादित इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर रहा है चीन, भारत की भी पैनी नज़र
Israeli–Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम
गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जबकि दिल्ली-नोएडा DND और मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर भी गुरुग्राम जैसी ही तस्वीर दिखी. लंबा जाम नजर आया. किसानों ने आज शाम चार बजे तक के बंद का एलान किया है. बंद को 12 राजनीतिक दलों का समर्थन है.
दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें रद्द हुई
किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन सेवा पर भी असर पड़ रहा है. अब तक दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें रद्द हुई हैं. नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शान ए पंजाब सुबह 6.40 पर रद्द हो गई. नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस भी सुबह 7 बजे रद्द हो गई. पुरानी दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस भी रद्द हो गई. दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे चली लेकिन पानीपत स्टेशन पर खड़ी है. नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी और नई दिल्ली कालका शताब्दी भी रद्द कर दी गई है.
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बंद की वजह से लोगों को दिक्कत
आज भारत बंद का असर देश भर में दिख रहा है. खास तौर से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बंद की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है. मुंबई में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सैकड़ों गाड़ियां जाम की वजह से कतार में खड़ी दिखीं. हरियाणा के जींद में किसानों ने ट्रेन रोक दी. पंजाब के अमृतसर में भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. हरियाणा के सोनीपत में किसानों ने सड़क पर बड़े बड़े पत्थर रखकर रास्ता रोक दिया है. दिल्ली में किसानों के भारत बंद को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. छत्ता रेल और सुभाष मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं दिल्ली में कोंडली मानेसर और पलवल हाइवे जाम हो गया है. यहां किसान रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं. हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में CPIM कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी.
भारत बंद का असर मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर भी
किसानों के भारत बंद का असर मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर दिख रहा है. इस हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हाइवे पर जबरन गाड़ियों को रोका है. हजारों यात्री हाइवे पर फंसे हुए हैं. हाइवे के रास्ते मुम्बई, ठाणे, नवी मुंबई की ओर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Farmers Bharat Bandh: पंजाब-हरियाणा में दिख रहा बंद का असर
पंजाब-हरियाणा में भी बंद का असर दिखने लगा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगह हाइवे को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है तो वहीं दिल्ली एनसीआर में पुलिस मुस्तैद है. दिल्ली के गाजीपुर और नोएडा बॉर्डर पर तैनाती बढ़ा दी गई है.