Bharat Biotech Booster Dose: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (COVAXIN BBV152) की बूस्टर डोज (Booster Dose) SARS-CoV-2 के ओमिक्रोन (Omicron) और डेल्टा (Delta) दोनों वैरिएंट (Variant) पर कारगर है. एक लाइव वायरस (Virus) न्यूट्रलाइजेशन के जरिये ये देखा गया की वैक्सीन (Vaccine) की बूस्टर डोज कोरोना वायरस के दोनो वैरिएंट ओमिक्रोन (B.1.529) और डेल्टा (B.1.617.2) के खिलाफ मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी रेस्पॉन्स बनाता है. टेस्ट सीरम सैंपल में पाया गया कि ने डेल्टा वैरिएंट को 100% न्यूट्रालाइज़ करता है और जबकि ओमिक्रोन में 90 प्रतिशत.


कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) बनानेवाली कंपनी भारत बायोटेक के मुताबिक एमोरी यूनिवर्सिटी के नतीजे में आया की जिन्हें कोवैक्सीन की प्राथमिक दो डोज लेने के छह महीने बाद उसकी बूस्टर डोज ली उनमें कोरोना पाया गया कि वैक्सीन ने SARS-CoV-2 ओमिक्रोन (Omicron) और डेल्टा (Delta) वेरिएंट को न्यूट्रलाइज कर दिया. इसे पहले के अध्ययनों ने कोरोना के वैरिएंट ऑफ कंसर्न अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन में न्यूट्रलाइज करने की क्षमता थी.


कंपनी का कहना है की इस प्रारंभिक विश्लेषण के डेटा से पता चलता है कि कोवैक्सीन की बूस्टर डोज प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में ओमिक्रोन और डेल्टा दोनों प्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण इम्यून रेस्पोंस होता है. इन निष्कर्षों से पता चलता है कि बूस्टर डोज में रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने की क्षमता को कम करने की क्षमता होती है.


भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को वयस्कों और बच्चों को समान डोज दी जा सकती है. ये एक रेडी-टू-यूज़  लिक्विड वैक्सीन है, जिसे 2 से 8 °C पर स्टोर किया जाता है. इसकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है और मल्टी-डोज़ वायल पॉलिसी होती है. टीके की समान खुराक का उपयोग वयस्कों और बच्चों में दो-डोज प्राथमिक टीकाकरण और बूस्टर डोज टीकाकरण के लिए भी किया जा सकता है.


Gangasagar Mela को लेकर Mamata Banerjee की अपील- न पहुंचे ज्यादा लोग


Arvind Kejriwal ने Punjab में किए ये 10 वादे, शुरू किया डोर टू डोर कैम्पेन