Covaxin Corona Vaccine Approved: कोवैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने दी हरी झंडी, अब DCGI देगी वैक्सीन को मंजूरी
कोवैक्सीन देश में दूसरी वैक्सीन है जिसे एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दी थी.
नई दिल्ली: कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) वैक्सीन को मंजूरी देगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी ने अब डीसीजीआई से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है. डीसीजीआई को अंतिम फैसला करना है.
स्वदेशी वैक्सीन है कोवैक्सीन
कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है. भारत बायोटेक और एनआईवी पुणे ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है. इस तरह कोवैक्सीन देश में दूसरी वैक्सीन है जिसे एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है.
शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को मिली थी हरी झंडी
शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दी थी. ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है. ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन का नाम ‘कोविशील्ड’ है.
देशभर में हुआ वैक्सीन का ड्राई रन
बता दें कि ये खबर ऐसे समय में आई है जब देश में शनिवार को टीकाकरण से पहले वैक्सीन का सबसे बड़ा ड्राई रन किया गया. इस ड्राई रन का उद्देश्य टीकारण की तैयारियों का जायजा लेना है.
वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें- हर्षवर्धन
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ड्राई रन का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचानी है.
केंद्रीय मंत्री ने व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान की देश की क्षमता पर संदेहों को खारिज कर दिया और बताया कि किस तरह से भारत में टीकाकरण अभियान और दुनिया के इस तरह के सबसे बड़े कार्यक्रम को चलाने की अद्भुत क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के कारण भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया गया. पोलियो टीकाकरण अभियान सहित पहले हुए टीकाकरण अभियान में हमारे समृद्ध अनुभव का इस्तेमाल देश भर में कोविड-19 टीकाकरण को मूर्त रूप देगा.’’
Exclusive: चीन और पाकिस्तान ने साझा युद्धभ्यास में भारत के राफेल से टक्कर लेने का दम भरा