Corona Vaccination: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण के तहत 15-18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए टीकाकरण की मंजूरी दी थी. जिसके बाद भारत बायोटेक ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी COVID-19 वैक्सीन Covaxin का डोज दिए जाने के बाद किसी भी दर्द निवारक या पेरासिटामोल दवा को दिए जाने सिफारिश नहीं की जाती है.


भारत बायोटेक का यह बयान उस समय आया है जब उसे फीडबैक मिला कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों के लिए कोवैक्सीन के साथ तीन पैरासिटामोल 500mg टैबलेट लेने की सिफारिश कर रहे हैं. इस पर कंपनी ने साफ करते हुए कहा है कि इस तरह के कदम उठाए जाने की आवश्यकता नहीं थी. भारत बायोटेक ने एक ट्वीट में कहा, "कोवैक्सीन का टीका लगने के बाद किसी भी पैरासिटामोल या दर्द निवारक की सिफारिश नहीं की जाती है."


भारत बायोटेक का कहना है कि कुछ अन्य COVID-19 वैक्सीन लगाए जाने पर बुखार की शिकायत होने पर पैरासिटामोल दिए जाने की बात कही गई है. वहीं Covaxin के डोज के बाद किसी तरह के पैरासिटामोल या दर्द निवारक को रिकमेंड नहीं किया गया है. कंपनी का कहना है कि 30 हजार लोगों पर किए गए उनके क्लिनिकल टेस्ट में लगभग 10 से 20 प्रतिशत पर ही साइड इफेक्ट्स देखने को मिला, इनमें से अधिकतर काफी हल्के सिम्पटम दिखाई दिए, जो 1-2 दिन में ठीक हो गए, जिन्हें किसी तरह की दवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.


इसे भी पढ़ेंः PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


वहीं कंपनी का कहना है कि अगर Covaxin के डोज लेने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होती है तो डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा खानी चाहिए. बता दें कि पिछले महीने ही भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए स्वदेशी रूप से विकसित भारत बायोटेक के Covaxin को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. 


इसे भी पढ़ेंः Punjab में PM Modi की सुरक्षा में चूक के मामले पर CM चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कुछ कहा? जानिए सब कुछ