भारत में तैयार स्वदेशी वैक्सीन को अब ब्राजील में निर्यात किया जाएगा. 'कोवैक्सीन' तैयार करने वाली दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने इस बात की घोषणा की है कि ब्राजील को वैक्सीन की सप्लाई करने के लिए प्रीसिसा मेडिकामेंटो के साथ समझते पर दस्तखत किया है.
प्रीसिसा मेडिकामेंटो की एक टीम ने पिछले हफ्ते भारत बायोटेक का दौरा किया था ताकि संभावित कोवैक्सीन के निर्यात को लेकर चर्चा की जा सके. टीम ने हैदराबाद के जीनोम वैली स्थित भारत बायोटेक के ऑफिस में 7 और 8 जनवरी को डॉक्टर कृष्णा इला से मिलकर चर्चा की थी.
इस चर्चा के दौरान भारत में तैनात ब्राजील के राजदूत आन्द्रे अरणा कोरंगा डू लागो भी वर्चुअली इस बैठक में जुड़े. उन्होंने ब्राजील सरकार की तरफ से कोवैक्सीन की खरीद को लेकर इच्छा जताई.
सैद्धांतिक तौर पर आम लोगों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए ब्राजील सरकार की तरफ से सीधी खरीद की जाएगी. ब्राजील के रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA की तरफ से इसकी मंजूरी के बाद ही यह बाजार में इस्तेमाल के लिए आएगी.