भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का पूरा रिसर्च डेटा किया शेयर, तीसरे चरण का भी जल्द जारी करेगी
भारत बायोटेक ने 12 महीनों की अवधि में हुए कोवैक्सीन पर नौ रिसर्च रिपोर्ट का प्रकाशन किया है. कोविड-19 वैक्सीन के रिसर्च के सभी डेटा की भारत में नियामक संस्थाओं की तरफ से पूरी गहनता के साथ जांच-पड़ताल की गई है.
हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के लिए किए गए अब तक के पूरे रिसर्च का डेटा शेयर किया है. उसने बताया कि तीसरे चरण के मानव परीक्षण का डेटा जल्द ही जारी किया जाएगा. कंपनी के बयान के मुताबिक, उसने तीसरे चरण के परीक्षण का आंशिक डेटा के साथ पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण का पूरा डेटा साझा किया है.
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का पूरा डेटा किया शेयर
कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोवैक्सीन के सभी रिसर्च डेटा की भारत में नियामकों की तरफ से गहन जांच पड़ताल की गई है. भारत बायोटेक ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन पर 12 महीनों में हुए नौ रिसर्च रिपोर्ट का प्रकाशन किया है. अपने बयान में भारत बायोटेक ने दावा किया कि भारत में मानव परीक्षण के कोवैक्सीन का डेटा प्रकाशित होने वाला एकमात्र प्रोडक्ट है, और भारतीय आबादी के लिए उसका प्रभावी डेटा है. प्रकाशित डेटा के बारे में जानकारी साझा करते हुए भारत बायोटेक ने वादा किया कि तीसरे चरण के मानव परीक्षण के अंतिम नतीजे जल्द ही जारी होंगे.
तीसरे चरण का डेटा जल्द जारी होने की जताई उम्मीद
अंतिम विश्लेषण में प्रभावकारिता और सभी विषयों पर दो महीने के सुरक्षा फॉलोअप की जरूरत होती है. गौरतलब है कि कंपनी का ये बयान अमेरिका में कोवैक्सीन की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी रद्द होने के एक दिन बाद आया है, जिससे उस देश में कंपनी की वैक्सीन के लॉन्च होने में देरी होगी. भारत बायोटेक की अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक ने कहा है कि कंपनी कोवैक्सीन के लिए अब पूरी मंजूरी मांगेगी. कोवैक्सीन भारत की घरेलू कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन है, और भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के साथ 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान का हिस्सा रही है. भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा है कि कंपनी कोवैक्सीन के लिए बाजार संबंधी आवेदन का समर्थन करने के लिए अमेरिका में मानव परीक्षण करेगी. कंपनी की तरफ से साझा की गई सूचना के मुताबिक, तीसरे चरण के मानव परीक्षण में 25,800 वॉलेंटियर को शामिल किया गया है.
Covid Deaths: देश में कोरोना से 7 गुना ज्यादा मौत? सरकार ने रिपोर्ट का खंडन करते हुए दिए कई कारण
US will allocate vaccines : कोवैक्स के तहत भारत को अमेरिकी वैक्सीन में से बड़ा हिस्सा मिलेगा