Indian Railway: 30 प्रतिशत तक कम होगा इस ट्रेन का किराया, नहीं मिल रहे हैं पैसेंजर
Bharat Gaurav Train Fare: भारत गौरव' ट्रेन को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था, जिसका किराया काफी ज्यादा होने के कारण इसमें लोग यात्रा नहीं कर पा रहे थे.
Indian Railways: यात्रियों की कमी से प्रभावित भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav train) के किराये में 20-30 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है. हालांकि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (IRCTC) को इन ट्रेनों के उच्च किराये की वजह से कम-से-कम दो विशेष पर्यटन पैकेज रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी को इस विशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है. आईआरसीटीसी अभी तक स्वदेश दर्शन योजना की रामायण सर्किट पर इस ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में सफल रही है. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है.
सूत्रों ने क्या बताया?
सूत्रों के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन को बेहतर गुणवत्ता वाले कोच और व्यावहारिक पर्यटन पैकेजों की मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत शुरू किया गया था, लेकिन बेहद ऊंचे किराये ने इसे खास वर्ग तक सीमित 'लक्जरी ब्रांड' ही बनाकर रख दिया. सूत्रों ने कहा, ''स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराये को 20-30 प्रतिशत सस्ता करने की मंजूरी दी गई है. आईआरसीटीसी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. किराये में कम-से-कम 20-30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. इसके बाद पर्यटन प्रबंधक इसकी घोषणा करेंगे.''
रेलवे अधिकारी ने बताया कि हाल ही में भारत गौरव स्पेशल श्री जगन्नाथ यात्रा और रामायण सर्किट भारत गौरव ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण कैंसल करना पड़ा था. इससे राजस्व को काफी नुकसान भी हुआ." यह मुद्दा मंत्रालय के सामने रख दिया गया है. भारत गौरव ट्रेन का किराया सस्ता हो जाने से उम्मीद होगी कि इससे आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें-