Bharat Jodo Nyay Yatra: मेघालय का पाइनएप्पल खाकर राहुल गांधी बोले- वाह! ये तो वर्ल्ड का बेस्ट है, तुरंत लगाया मां सोनिया को फोन
Best Pineapple in the World: राहुल गांधी सोमवार को अपनी भारत न्याय यात्रा के दौरान असम से मेघालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मेघालय में खाए अनानास को दुनिया का बेस्ट पाइनएप्पल बताया.
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुवाहाटी पहुंच चुकी है. इससे पहले सोमवार (22 जनवरी) को यह यात्रा असम से मेघालय पहुंची थी. मेघालय पहुंचने के दौरान रास्ते में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गाड़ी रास्ते में रोककर अनानास का स्वाद चखा. इस अनानास को राहुल गांधी ने दुनिया का सबसे बेस्ट पाइनएप्पल बताया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मां सोनिया के लिए भी कुछ अनानास पैक करा लिए.
I’ve never had such delicious pineapples before, thank you Meghalaya for this wonderful treat!
— Congress (@INCIndia) January 23, 2024
Together, we must build a new vision for India that provides farmers and local businesses the infrastructure that can take their products to the world.#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/7Dj978vEdV
राहुल गांधी ने मां सोनिया को फोन मिलाकर क्या कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनानास के बारे में बात करते हुए कहा कि हम जिस दौरान मेघालय में ड्राइविंग कर रहे थे, तब गाड़ी बीच रास्ते में रोककर मैंने यहां अनानास का स्वाद चखा. उन्होंने बताया कि यहां एक मां और बेटी सड़क के किनारे अनानास बेच रही थीं. अनानास के स्वाद की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि मैंने इससे पहले कभी इतना स्वादिष्ट अनानास नहीं खाया...इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मां सोनिया को फोन किया और कहा कि मैं आपके लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन अनानास ला रहा हूं.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे सवाल करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अच्छा स्वाद वाला अनानास पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध क्यों नहीं है, और राज्यों के किसानों को इसे दुनिया के बाकी हिस्सों में बेचने से लाभ क्यों नहीं हो रहा है?' राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये स्वादिष्ट अनानास लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो में क्यों नहीं मिलते? उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर अभी इतना विकसित नहीं है कि इन अनानासों को दुनिया तक पहुंचाया जाए. राहुल का कहना है कि मेघालय की आबादी अपने उत्पादन के चलते धनी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-