Bharat Jodo Nyay Yatra Highlights: मणिपुर के थौबल से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा दिखाकर किया रवाना
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण न्याय यात्रा की शुरुआत आज रविवार (14 जनवरी) से मणिपुर के थोबल से हो गई है.
LIVE
Background
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में रविवार (14 जनवरी) को मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करेगी जिसके जरिये उसका प्रयास बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाना है. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू हो गई है और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' चुनावी नहीं, बल्कि वैचारिक यात्रा है तथा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले 10 साल के ‘‘अन्याय काल’’ के खिलाफ निकाली जा रही है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यात्रा की शुरुआत से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज देश के सामने एक ऐसी विचारधारा की चुनौती है जो ध्रुवीकरण, अमीरों को और अमीर बनाने तथा राजनीतिक तानाशाही में विश्वास करती है.
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने से पहले राहुल गांधी थोबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह एक ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका उद्घाटन 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था. यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा, वह हर दिन समाज के विभिन्न वर्गों के 20 से 25 लोगों से मिलेंगे. वह सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. अगले 11 दिन के दौरान यात्रा पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों से होकर गुजरेगी.
राहुल गांधी 23 जनवरी को घोषणापत्र के सिलसिले में गुवाहाटी में लोगों से जनसंवाद करेंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) के अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है और उसे उम्मीद है कि अलग-अलग राज्यों में इस गठबंधन से जुड़े दलों के प्रमुख नेता यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
Bharat Jodo Nyay Yatra Live: जयराम रमेश बोले- आठ महीने हो गए, प्रधानमंत्री यहां क्यों नहीं आए
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''आठ महीने हो गए, प्रधानमंत्री यहां क्यों नहीं आए, आखिर वो चुप्पी क्यों नहीं तोड़ते, यहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं की, यहां के सांसदों से मुलाकात नहीं की, यहां के राजनीतिक दलों से मुलाकात नहीं की, यहां के विधायकों से मुलाकात नहीं की, क्यों, आठ महीने से क्यों डरे हुए हैं प्रधानमंत्री, क्यों नहीं मणिपुर आते हैं?'' उन्होंने कहा, ''लोग यहां बैठ रहे हैं, राहुल जी से बात कर रहे हैं, राहुल जी को अपनी दर्द और पीड़ा समझा रहे हैं, ऐसे तो ये दूसरी बार राहुल जी मणिपुर आए हैं, पहले भी आए थे, यहां तीन दिन रुके थे और अभी भी लोग कर रहे हैं कि आप तो आ रहे हैं, पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ रहे हैं?''
#WATCH | Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "It has been eight months now. Why has the Prime Minister not come here yet? Why does he not break his silence? He did not meet the state's Chief Minister or the MPs or the political parties or… https://t.co/3SmZHGsbUX pic.twitter.com/CbTNLFQJNn
— ANI (@ANI) January 14, 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra Live: जयराम रमेश बोले- सहो मत... डरो मत...
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो चुकी है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज देकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. मणिपुर में पिछले 8 महीनों में हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए यात्रा जारी रहेगी. सहो मत… डरो मत… न्याय का हक मिलने तक!''
पिछले 10 साल के अन्याय काल के ख़िलाफ़ भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो चुकी है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 14, 2024
आज कांग्रेस अध्यक्ष @kharge जी ने @RahulGandhi को राष्ट्रीय ध्वज देकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
मणिपुर में पिछले 8 महीनों में हुए अन्याय के ख़िलाफ़… pic.twitter.com/DtslKKHMjR
Bharat Jodo Nyay Yatra Live: राहुल गांधी ने चाय के साथ स्थानीय लोगों से की बातचीत
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने थौबल में चाय के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करते नजर आए. राहुल गांधी की यह यात्रा मणिपुर से रविवार (14 जनवरी) को ही शुरू हुई है.
#WATCH | Manipur | Congress MP Rahul Gandhi interacts with locals in Thoubal over a cup of tea, as Bharat Jodo Nyay Yatra continues. pic.twitter.com/UB1ytaPABC
— ANI (@ANI) January 14, 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra Live: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस को 1984 दंगे की दिलाई याद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 1984 में अत्याचार झेलने वाले हमारे समुदाय के लोगों के न्याय के बारे में क्या सोचा है? क्या वे वहां कभी गए और लोगों से मांफी मांगी.'' वहां और लोगों से माफी मांगी?"
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra', Union Minister Hardeep Singh Puri says, " I want to ask Rahul Gandhi, what has he thought about the justice for the people of our community who suffered atrocities in 1984, did he ever went there and apologised to… pic.twitter.com/GjdGkoBwaa
— ANI (@ANI) January 14, 2024
'मणिपुर से ही शुरू हो सकती है भारत जोड़ो न्याय यात्रा'- राहुल गांधी
सांसद राहुल गांधी बोले, "हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, इसमें हमने नफरत मिटाने की बात की, भारत जोड़ने की बात की. मैं चाहता था कि कन्याकुमारी से कश्मीर की तरह ही ईस्ट से वेस्ट की भी यात्रा हो. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर लोगों ने कहा कि यह यात्रा वेस्ट से शुरू कीजिए, कुछ ने कहा कि यात्रा ईस्ट से शुरू होनी चाहिए. मैंने उन्हें साफ कहा कि अगली यात्रा सिर्फ मणिपुर से ही शुरू हो सकती है."