Bharat Jodo Nyay Yatra Highlights: 'दलित-आदिवासी बड़ी कंपनियों में नहीं, मजदूरों की लिस्ट में', बोले राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी 2 साल बाद अमेठी पहुंच रहे हैं. वे 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से चुनाव हार गए थे. तब उन्हें बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में दलित-आदिवासी-ओबीसी की 73 फीसदी आबादी नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि दलित-आदिवासी-ओबीसी की ये आबादी मजदूरों की लिस्ट में दिखते हैं. ये लोग मनरेगा में मजदूरों की लिस्ट में आते हैं.
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में 73 फीसदी आबादी की कोई भागीदारी नहीं है. इनमें से किसी का मालिक भी दलित-आदिवासी-ओबीसी नहीं है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लालगंज पहुंच गई है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ जीप पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा बैठी नजर आईं. लालगंज के इंदिरा चौक पर राहुल ने न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल ने प्रधानमंत्री पर धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, जनता से सीधा संवाद करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने के लिए निडर संघर्ष जारी रखूंगा. राहुल ने ईडी और अन्य एजेंसियों को सरकार की कठपुतली बताया. राहुल ने कहा, देश मे बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रही है एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रही है जाति को जाति से लड़ा रही है.
राहुल ने कहा, हिंदुस्तान के 73% बब्बर शेर लोग आज सो रहे हैं, डर गए हैं. ये देश की सच्चाई है. 73% लोग कहते रहें कि ये चीज नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर अडानी और नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया तो वो होगा. उन्हें मतलब नहीं, देश के 73% लोग क्या चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज से चार दिन के अमेठी दौरे पर पहुंच रही हैं. 2022 के बाद पहली बार राहुल और स्मृति एक ही दिन अमेठी पहुंच रहे हैं. इससे पहले 2022 UP विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक ही दिन लेकिन अलग-अलग स्थानों पर अमेठी में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी से चुनावी मात दी थी.
राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार में आम जनता का ध्यान भटकाकर उनकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है. उन्होंने एक शख्स को अपने पास बुलाकर कहा, मान लो लोगों ने मन बना लिया है कि इसकी जेब काटनी है. तो इससे कहेंगे कि उधर देखो पाकिस्तान, उधर देखो अमिताभ बच्चन, उधर देखो एश्वर्या राय और इसकी जेब काट ली जाएगी. जेब काटे वाले का नाम अडानी.
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया. राहुल ने कहा, मैं शिव जी को मानता हूं. जब मैं वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गया तो वहां पर पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रख लिए. क्योंकि BJP नहीं चाहती कि राहुल गांधी की फोटो शिव मंदिर के अंदर दिखे. आज जो भाषण दे रहा हूं, वो भी टीवी पर नहीं दिखेगा.
राहुल गांधी की यात्रा का आज 37वां दिन है. राहुल की यात्रा यूपी के प्रतापगढ़ से होते हुए अमेठी पहुंचेंगी. यहां मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शाम करीब 4 बजे अमेठी पहुंचेगी.
बैकग्राउंड
वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार (19 फरवरी 2024) को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है. न्याय यात्रा आज शाम 4 बजे अमेठी पहुंचेगी. राहुल गांधी 2 साल बाद अमेठी पहुंच रहे हैं. वे 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव हार गए थे. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राहुल अमेठी में प्रचार करने पहुंचे थे. इससे पहले राहुल ने प्रतापगढ़ से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जब वे हाल ही में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे, तो पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रख लिए. उन्होंने कहा, बीजेपी नहीं चाहती कि राहुल गांधी शिव मंदिर में अंदर दिखें.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी अमेठी के बाबूगंज में आज जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंच रहे हैं, वहीं स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी में मौजूद रहेंगी. ईरानी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं.
स्मृति ईरानी जनसंवाद विकास यात्रा के तहत चार दिन की यात्रा पर अमेठी पहुंच रही हैं. 2022 के बाद पहली बार दोनों नेता एक ही दिन अमेठी पहुंच रहे हैं. इससे पहले 2022 UP विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक ही दिन लेकिन अलग-अलग स्थानों पर अमेठी में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के दिन स्मृति ईरानी का अमेठी में कार्यक्रम बीजेपी खेमे में बढ़ती बेचैनी को दिखाता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अमेठी और रायबरेली हमारे लिए महज लोकसभा सीटें नहीं हैं. वे हमारी हमारी पार्टी नेतृत्व के घर हैं और निश्चित रूप से (गांधी) परिवार से कोई न कोई चुनाव लड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -