बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, पूजा कर बाहर निकले तो लगने लगे जय श्रीराम के नारे
Bharat Jodo Nyay Yatra: इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम में विरोध झेलना पड़ा था. देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में राहुल गांधी ने रुद्राभिषेक भी किया.
Bharat Jodo Nyay Yatra In Jharkhand: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार (3 फरवरी) को प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
#WATCH | Slogans including "Narendra Modi Zindabad", "Rahul Gandhi Zindabad" raised by some people during Congress MP Rahul Gandhi's visit to Baba Baidyanath Dham temple, in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/FEInvJOLfV
— ANI (@ANI) February 3, 2024
असम में राहुल गांधी को झेलना पड़ा विरोध
सांसद राहुल गांधी ने गुलाबी रंग की धोती पहनकर बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक किया. इससे पहले असम में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को विरोध झेलना पड़ा था. उस समय लोग बीजेपी का झंडा लेकर बस के सामने पहुंच गए थे और पीएम मोदी के नारे लगाने लगे थे. इसके बाद सांसद राहुल गांधी बस से उतर गए और भीड़ की तरफ जाने लगे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फिर से बस में बैठाया था.
अग्निपथ योजना पर बोले राहुल गांधी
झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "मेरे पास कई युवा आए और रोने लगे. मैंने पूछा तो कहा कि हमने 5 साल मेहनत की और सेना में चयनित हो गए, लेकिन 3 साल तक भर्ती टालने के बाद कहा गया कि उन्हें सेना में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि अग्निपथ योजना लागू हो गई है. देश में आज ऐसे युवाओं की संख्या 1.50 लाख है और वो दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हैं. हमने उनसे कहा है कि हम उनका हक दिलवाकर रहेंगे."
झारखंड में बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून बनाया. आदिवासी बिल लाकर सरना धर्म कोड लागू करने की ओर कदम बढ़ाए. बीजेपी आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाला कोई कानून लागू नहीं करती, क्योंकि उनका लक्ष्य आदिवासियों की जमीनें छीनना है."
ये भी पढ़े : 'दिल्ली में शहीद कर दी 600 साल पुरानी मस्जिद', ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले से खफा असदुद्दीन ओवैसी ने और क्या कहा?