Bharat Jodo Nyay Yatra: खेत में खाट पर बैठकर किसानों की समस्या सुन रहे राहुल गांधी, जानें क्या हुई बात
Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के एक गांव में खेत में खाट पर लगाई गई किसानों की पंचायत में हिस्सा लिया और उनकी समस्याएं सुनीं.
Rahul Gandhi Nyay Yatra In MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही पार्टी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मध्य प्रदेश में सोमवार (4 मार्च) को तीसरा दिन है. सोमवार को यात्रा राजगढ़ जिले में प्रवेश कर गई. राजगढ़ के शेरपुरा गांव में राहुल गांधी का किसानों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम रखा गया था, इसके लिए खेत में खाट बिछाई गईं.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने खेत में खाट पर बैठकर किसानों की समस्याईं सुनीं. किसानों की इस पंचायत में शामिल होने के लिए किसानों को पास दिए गए थे. करीब दो सौ किसान पंचायत में शामिल हो सके.
किसानों से राहुल गांधी की क्या हुई बात
राहुल गांधी ने एमएसपी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लेकर किसानों से चर्चा की. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसान इस पंचायत में पहुंचे, जिन्होंने खाट पर बैठकर अपनी समस्याएं बताईं.
रोजगार को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के युवाओं को नौकरियों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि पहले सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में इन युवाओं को नौकरियां मिल जाती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने इस अवसर को भी खत्म कर दिया.
शिवपुरी में क्या बोले राहुल गांधी?
शिवपुरी में एक सुरक्षाकर्मी की राइफल की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह एक इंसास राइफल है, जिसे भारतीय टैग के तहत इजरायल की सहायता से निर्मित किया जा रहा है, पहले राइफल का निर्माण आयुध कारखाने में होता था, जो अब एक बंद यूनिट है.
राहुल गांधी ने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि टैक्स व्यवस्था के तहत गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के लोगों को बीएचईएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में नौकरियां मिलती थीं, लेकिन सरकार ने इन क्षेत्रों को बंद कर दिया है.
(भाषा इनपुट के साथ)