कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर एजेंडा तैयार? राहुल गांधी ने बताए ‘न्याय की लड़ाई’ के 5 स्तंभ
Rahul Gandhi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा को 10 दिन हो चुके हैं. इस बीच राहुल गांधी ने न्याय के पांच स्तंभ बताए. इन स्तंभों को कार्ययोजना के तहत अगले कुछ हफ्तों में देश के सामने पेश किया जाएगा.
Bharat Jodo Nyay Yatra: 13 जनवरी को शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय जोड़ो यात्रा इन दिनों असम में है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और राहुल गांधी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वैचारिक टैग के साथ शुरू हुई इस यात्रा पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है.
इस बीच राहुल गांधी ने बताया, "हमारी न्याय की लड़ाई के 5 स्तंभ हैं. युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय. ये वे पांच न्याय हैं जो मुट्ठी बन कर देश की ताकत बनेंगे और हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के समक्ष इस वैकल्पिक विजन को रखने का माध्यम है."
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 10वें दिन गुवाहाटी के पास राहुल गांधी ने न्याय के पांच स्तंभ बताए. इनमें से हर एक को कार्ययोजना के साथ अगले कुछ हफ़्तों में देश के सामने पेश किया जाएगा.
हमारी ‘न्याय की लड़ाई’ के 5 स्तंभ हैं:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2024
- युवा न्याय
- भागीदारी न्याय
- नारी न्याय
- किसान न्याय
- श्रमिक न्याय
ये वो #PaanchNYAY हैं जो मुट्ठी बन कर देश की ताकत बनेंगे।
और, हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के समक्ष इस वैकल्पिक विज़न को रखने का माध्यम। pic.twitter.com/ldgSl2U2pI
यात्रा पर चढ़ा सियासी रंग
गौरतलब है कि जिस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मणिपुर से शुरू हो रही थी, उस समय कांग्रेस ने दावा किया था कि यह यह राजनीतिक नहीं चुनावी यात्रा है. यह पिछले 10 साल के 'अन्याय काल' के खिलाफ निकाली जा रही है. हालांकि, असम पहुंचते-पहुंचते यह यात्रा राजनीतिक हो गई.
राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी
असम में पहुंचते-पहुंचते राहुल गांधी ने प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस और मुख्यमंत्री बिस्व सरमा पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है. उन्हें सीएम सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट सीएम घोषित कर दिया. इसके अलावा बाताद्रवा मंदिर में एंट्री नहीं मिलने उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अब प्रधानमंत्री तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा.
इस घटना के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं सहित असम के नागांव में धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता भजन गाते दिखाई दिए. इतना ही नहीं कांग्रेस ने असम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले करने का आरोप भी लगाया और फिर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान भी किया.
यह भी पढ़ें- 'कोई लहर नहीं', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, abp न्यूज़ के सवाल पर और क्या बोले?