Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार (14 जनवरी) से शुरू होगी. राहुल गांधी कल 11 बजे इंफाल पहुचेंगे और पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक जाएंगे. यह जानकारी कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दी. 


उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले थोबल में एक सभा होगी, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी की दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों से मिलेंगे और जनसभाएं करेंगे. 


'अन्याय से लड़ने के लिए न्याय'
जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों को बताएंगे कि जनता तक न्याय पहुंचाने के लिए कांग्रेस के मन में क्या है? ये एक राजनीतिक पार्टी की वैचारिक यात्रा है, न कि कोई चुनावी यात्रा. पिछली यात्रा में राहुल गांधी का संदेश नफरत से लड़ने के लिए मोहब्बत था, लेकिन इस यात्रा का संदेश अन्याय से लड़ने के लिए न्याय है.






कांग्रेस महसचिव ने कहा, "बीते दस साल में जिस तरह का अन्याय हुआ है, उसके जवाब में यह न्याय यात्रा हो रही है. न्याय भारतीय संविधान की नींव है. उसके बिना स्वतंत्रता, बराबरी और भाईचारा संभव नहीं है. ये कहते हैं कि हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, लेकिन हकीकत है कि आज लोकतंत्र कम और एकतंत्र ज्यादा है."


'बीते दस साल अन्यायकाल के'
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "पीएम मोदी हमें अमृतकाल के सपने दिखा रहे हैं, लेकिन बीते दस साल अन्यायकाल के हैं. पिछले 10 साल में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जो अन्याय हुआ है उसके चलते ये यात्रा निकाली जा रही है."


पीएम मोदी ने नहीं किया मणिपुर का दौरा
हिंसा ग्रस्त मणिपुर के मुद्दे पर जयराम रमेश ने कहा कि बीते आठ महीने से पीएम मोदी ने मणिपुर का न कोई दौरा किया है और न ही सीएम से मुलाकात की. उन्होंने बस यहां के सांसद और अपने विदेश राज्य मंत्री से ही मुलाकात की.


यह भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A. के लिए तैयार, लेकिन बंगाल में अपनी सीमाएं पहचाने कांग्रेस', टीएमसी ने दी नसीहत