Bharat Jodo Yatra: 'मां ने सन्सक्रीम भेजी थी, मैंने इस्तेमाल नहीं किया', साथी यात्रियों से बोले राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatara: राहुल गांधी ने कहा, मैं पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी बहुत एक्साइज करता हूं, मां से फोन पर बात करके उनका हाल-चाल ले लेता हूं, बहन और कुछ अपने दोस्तों को फोन करता हूं.
Bharat Jodo Yatara: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatara) का आज 40वां दिन है. इन 40 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा ने अपनी पद यात्रा के 1000 किलोमीटर से ज्यादा पूरे कर लिए हैं. भारत जोड़ो के बीच राहुल गांधी की जो छवि सामने आ रही है वो कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी चुनावों में फायदेमंद साबित हो सकती है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो जनता से सीधे संवाद करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी की यात्रा में शामिल यात्रियों से मजेदार बातचीत करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल हल्के मूड के साथ मजाकिया लहजे में बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो में एक यात्री ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप सन्स क्रीम इस्तेमाल करते हैं?
'मां ने भेजी है सन्स क्रीम'
इसपर राहुल हंसते हुए कहते हैं, "मैं कोई सन्स क्रीम नहीं इस्तेमाल करता, मां ने भेजी है लेकिन मैं यूज नहीं करता." इस दौरान एक यात्री कहता है कि यात्रा में शामिल होना हमारे लिए नया अनुभव है. राहुल गांधी पूछते हैं कि आप लोगों के लिए यात्रा में सबसे खूबसूरत लम्हा कौन सा था?
What does @RahulGandhi do to avoid tanning?
— Congress (@INCIndia) October 17, 2022
Watch this #GupshupWithBharatYatris to find out - pic.twitter.com/8f22MePfZ8
आपका खूबसूरत लम्हा कौन सा था?
राहुल के इस सवाल पर एक महिला यात्री ने कहा, मेरा खूबसूरत लम्हा वो था जब मुझे भारत यात्री बनाया गया. वहीं, एक दूसरे यात्री ने कहा यात्रा में हमें अगल-अलग संस्कृति, गांव, छोटे कस्बे दिख रहे हैं, चाय की दुकानों पर हम लोगों से बात कर रहे हैं, हम रोज 14-15 किलोमीटर चल रहे हैं, लेकिन यहां आने के बाद हमें थकान महसूस नहीं हो रही है. इसपर राहुल गांधी ने यात्री से चुटकी लेते हुए कहा थकाने के लिए हम दूरी को बढ़ा सकते हैं. इसपर वहां मौजूद सभी यात्री ठहाके मारने लगते हैं.
एक यात्री ने राहुल से पूछा आप यात्रा के रुकने पर खाली समय में क्या करते हैं? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैं पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी बहुत एक्साइज करता हूं, मां से फोन पर बात करके उनका हाल-चाल ले लेता हूं, बहन और कुछ अपने दोस्तों को फोन करता हूं.