Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में की जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बुधवार को नूंह स्थित मुंडका बॉर्डर से हरियाणा (Haryana) में प्रवेश करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा में शामिल होने के लिए जिले में पहुंचना शुरू कर दिया है.


यात्रा के हरियाणा में प्रवेश करने के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, अजय सिंह यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान, नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित पार्टी के अन्य नेताओं के वहां मौजूद रहने की उम्मीद है.


हरियाणा में कब खत्म होगी भारत जोड़ो यात्रा?
शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रभारी हैं. वह राज्य इकाई के  वरिष्ठ नेताओं के साथ पदयात्रा के लिए गठित विभिन्न समितियों की बैठकें कर रहे हैं. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण का समापन 23 दिसंबर को होगा.


कांग्रेस ने राज्य में अपनी यात्रा का कार्यक्रम बुधवार को जारी किया है. यह यात्रा अपनी शुरूआत के 105वें दिन नूंह के फिरोजपुर झिरका में मुंडका सीमा से हरियाणा में प्रवेश करेगी, और फिर रात में अकेदा में रूकने से पहले अनाज मंडी, नसीरबास और भादस नगीना से गुजरेगी.


नूंह से शुरू होगी यह यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार सुबह नूंह के मालाब गांव से शुरू होगी और गुरुग्राम जिले में सोहना स्थित आंबेडकर चौक पर शाम का विश्राम करने से पहले नूंह में घसेरा गांव से गुजरेगी.


गुरुवार को यात्रा का रात्रि विश्राम बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में होगा. शुक्रवार सुबह यात्रा हरचंद पुर, बल्लभगढ़-सोहना मार्ग से शुरू होगी और पाखल गांव, पाली चौक से होते हुए गुजरेगी. शाम को फरीदाबाद के बड़कल मोड़ पर यह रूकेगी. यात्रा शुक्रवार रात को फरीदाबाद में ही रुकेगी. दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से फिर से हरियाणा में प्रवेश करेगी. 


कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा
कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है. यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.


कौन-कौन हो चुका है शामिल?
यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई अन्य वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई अन्य हस्तियां भी समय-समय पर इस पदयात्रा में शामिल हुई हैं.


Fat Grain Year: 'अच्छा लगा कि सभी ने पार्टी लाइन से हटकर...', फैट ग्रेन लंच की तस्वीरें शेयर करते हुए बोले पीएम मोदी