Bharat Jodo Yatra: ...तो भारत जोड़ो यात्रा में जो घूम रहा है वो जिन्न है क्या? राहुल गांधी के 'खुद को मार दिया' वाले बयान पर बोले ओवैसी
Bharat Jodo Yatra: हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी की सर्दी में टी-शर्ट पहनने वाले मामले में कहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं और कहते है कि उन्हें सर्दी नहीं लगती.
Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला’ और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है. इस बात पर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि अगर राहुल मर गया है तो यात्रा में जो घूम रहा है वो जिन्न है क्या?
असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल की सर्दी में टी-शर्ट पहनने वाले मामले को भी उठाया. उन्होंने कहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं और कहते है कि उन्हें सर्दी नहीं लगती, जबकि राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि राहुल देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे है. ओवैसी को कांग्रेस बीजेपी की टीम बी बताती है.
30 जनवरी को समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है.
यात्रा के समापन के लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. हालांकि अरविंद केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और ओवैसी जैसे करीब 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है. भारत जोड़ो यात्रा एक दिन पहले (12 जनवरी) को लुधियाना पहुंची थी. राहुल गांधी ने समराला चौक पर एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. यात्रा अब 14 जनवरी को लुधियाना जिले से निकलकर लाडोवाल टोल प्लाजा से होकर अगले जिले में प्रवेश करेगी.