Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में प्रवेश के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने लाल किले से पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा तो इस पर बीजेपी ने सवाल किया कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए ही यात्रा पर क्यों ब्रेक लगाया गया.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी इंदौर में शनिवार (24 दिसंबर) को कहा, ''तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा अपने उद्देश्य के लिए कितनी समर्पित है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये चुनावों के लिए स्थगित नहीं हुई और संसद सत्र के लिए भी स्थगित नहीं हुई परन्तु जब क्रिसमस और नया साल आ रहा है तो उस समय स्थगित होती दिखाई दे रही है.'' उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा है.
कमल हसन पर क्या बोले?
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कमल हासन तमाम विघटनकारी ताकतों के साथ दिल्ली में आ गए, लेकिन कोई विपक्षी दल नहीं आया. हासन ने शनिवार को कहा कि मैं आईने के सामने खड़ा हुआ था और खुद से कहा कि यही वक्त है जब देश को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है. फिर मेरे अंदर से आवाज आई कि कमल भारत तोड़ने की मदद मत करो, जोड़ने की मदद करो.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने शनिवार को लाल किले से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में नफरत फैला रही है. यह सरकार अंबानी और अडानी की है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और पीएम मोदी ने उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों-करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन मैंने एक महीने में ही सच्चाई दिखा दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं घुसा तो सेना ने चीन की आर्मी से क्यों बात की. हमारी जमीन भी चाइना ने हड़प ली.
यह भी पढ़ें-
Bharat Jodo Yatra: कुत्ते से लेकर गाय तक.. लाल किले से राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें