Bharat Jodo Yatra in Haryana: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' आज यानी कि 7 जनवरी को हरियाणा (Haryana) में पानीपत से करनाल जिले में पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. यात्रा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Boxer Vijender Singh) भी पहुंचे. विजेंद्र ने राहुल गांधी के साथ तस्वीर ट्वीट कर कहा- 'हरियाणवी हैं दब्या कोनीं करदे..'






एक पंच नफरत के खिलाफ: कांग्रेस 


बता दें कि, करनाल में भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कारण शनिवार सुबह जीटी रोड पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान भी राहुल गांधी आगे बढ़ते रहे. मुक्केबाज विजेंद्र सिंह जब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तो करनाल में राहुल गांधी के साथ मार्च करते देखा गया. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एक तस्वीर जारी की. जिसके साथ लिखा, "एक पंच नफरत के खिलाफ."






3,700 किमी तक होगी पदयात्रा


विजेंद्र सिंह से पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, अभिनेता पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर सहित कई अन्य हस्तियों को राहुल गांधी के साथ पदयात्रा के दौरान फोटो खिंचवाते हुए देखा गया है. उनकी पदयात्रा का उद्देश्य पूरे भारत में 3,700 किलोमीटर की दूरी तय करना है.


कई अभिनेता-राजनेताओं ने लिया हिस्सा


अब तक की पदयात्रा में अभिनेता-राजनेता कमल हासन, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत जैसे लोगों ने राहुल गांधी के साथ कदमताल किया है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर जन संपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बहरहाल, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां घरौंदा में कोहंद गांव से शुरू हुई यात्रा में भाग लिया.






कल कुरुक्षेत्र जिले की ओर बढ़ेगी पदयात्रा


एक कांग्रेस नेता ने बताया कि यह यात्रा यहां इन्द्री में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी और अगले दिन सुबह कुरुक्षेत्र जिले की ओर बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के चुनावी मिशन में जुटी बीजेपी, PM मोदी ने नागालैंड के लोगों को दी बधाई, जानें क्‍या कहा