भगवान शिव की सोच और इस्लाम में क्या है कनेक्शन? भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने बताया
Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ शिवजी की सोच है. इसे शून्यता कहते हैं. शिवजी की सोच है, अपने आप पर, अपने अहंकार पर, अपने विचारों पर आक्रमण करना.
Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच सोमवार (30 जनवरी) को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह आयोजित हुआ. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने भगवान शिव की सोच और इस्लाम के बीच कनेक्शन की बात कही. उन्होंने लोगों को फना शब्द का मतलब समझाया.
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ शिवजी की सोच है. थोड़ी सी गहराई में जाएंगे, तो इसे शून्यता कहते हैं. उन्होंने कहा कि शिवजी की सोच है, अपने आप पर, अपने अहंकार पर, अपने विचारों पर आक्रमण करना. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ इस्लाम में इसे फना कहा जाता है. सोच वही है.
अपने बनाए किले पर आक्रमण से शिव और इस्लाम का कनेक्शन?
राहुल गांधी ने कहा कि जो हम अपना किला बना लेते हैं. अपने ज्ञान, अपनी चीजों को लेकर उसी पर आक्रमण करना ही शून्यता और फना हैं. उन्होंने कहा कि इस धरती पर इन दोनों विचारधाराओं का गहरा रिश्ता है और ये सालों से है. इसी को हम कश्मीरियत कहते हैं.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लग रहा था कि रास्ता आसान होगा. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा. थोड़ा सा अहंकार आ गया. उन्होंने आगे कहा कि जैसा आ जाता है, लेकिन फिर बात बदल गई.
राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के कुछ दिन बाद घुटने में दिक्कत हो गई. उन्होंने कहा कि सारा अहंकार वहीं धराशायी हो गया. उन्होंने कहा कि फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि रास्ते में कई बार चलने में दर्द हुआ, मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया.
यात्रा के दौरान कुछ ऐसे हुआ दर्द गायब
राहुल गांधी ने कहा कि छोटी लड़की ने मुझे यात्रा के दौरान मिली. उसने लिखा कि मुझे पता है कि आपके घुटने में दर्द है, क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव देते हैं, तो वो आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकी, लेकिन मैं दिल से आपके बगल में चलूंगी. मैं जानती हूं कि आप हम सभी के लिए चल रहे है, उसी दिन से मेरा दर्द गायब हो गया. महिलाओं की दास्तान सुनने को मिली.
ये भी पढ़ें: