Bharat Jodo Yatra: 'कश्मीर जाने से पहले राहुल गांधी ने संदेश भेजा था कि...', प्रियंका गांधी ने श्रीनगर की रैली में किया खुलासा
Bharat Jodo Yatra: प्रियंका गांधी ने कहा, 'तोड़ो और बांटो' की राजनीति से भारत को मदद नहीं मिलेगी, जिसकी बुनियाद शांति, एकता और प्रेम रही है.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समापन पर सोमवार (30 जनवरी) को हो गया. यात्रा का समापन समारोह जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम (Sher e Kashmir Stadium) में रैली के साथ हुआ. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा, "यह देश प्रेम, सच्चाई और अहिंसा से बना है और कांग्रेस इसकी रक्षा करेगी."
प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरा भाई चार-पांच महीने से पैदल चल रहा है. पहले मैं सोचती थी कि सफर बहुत लंबा है, यह कैसे संभव होगा, क्योंकि लोग खुले दिल से उसका स्वागत करेंगे या नहीं? लेकिन जहां भी राहुल गांधी की यात्रा गई, लोगों ने उनका बहुत प्यार से स्वागत किया."
लोगों ने हमें दिल से समर्थन दिया- प्रियंका
उन्होंने कहा, "इस देश में लोगों में अहिंसा और संविधान के लिए जुनून है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देती हूं क्योंकि यहां के लोगों ने हमें दिल से समर्थन दिया है." प्रियंका गांधी ने कहा, जब राहुल कश्मीर की ओर बढ़े, तो उन्होंने मां और मुझे एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि वह घर जा रहे हैं.
तोड़ो और बांटो' की राजनीति से भारत को मदद नहीं मिलेगी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'तोड़ो और बांटो' की राजनीति से भारत को मदद नहीं मिलेगी, जिसकी बुनियाद शांति, एकता और प्रेम रही है. इस यात्रा ने साबित कर दिया है कि हमारे संविधान में निहित शांति, एकता और प्रेम के मूल तत्व अभेद्य हैं. भारी बर्फबारी के बीच आज की रैली में शामिल होकर कश्मीर के लोगों ने फिर से देश को उम्मीद की किरण दी है और मुझे विश्वास है कि यह संदेश पूरे देश में फैलेगा.
प्रियंका ने कहा, तोड़ने और बांटने की राजनीति इस देश की मदद नहीं करेगी. शांति, एकता और प्रेम ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है और कश्मीर उस आदर्श पर कायम है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिए गए प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देती हूं. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रैली में कहा, राहुल, आपने कहा था कि आप कश्मीर आए हैं, यह आपका घर है. मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया, वह बहाल होगा. आज देश राहुल गांधी में आशा की किरण देख सकता है.
यह भी पढ़ें: