Bharat Jodo Yatra: केंद्र सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लेटर जारी किया है, जिसमें यात्रा के दौरान कोरोना नियमों के पालन करने की बात कही गई है. केंद्र सरकार के इस लेटर के बाद से सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह बात याद रहनी चाहिए कि कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देख दिल्ली वाले बौखला गए हैं, जिससे अब इसके रोकने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि यह यात्रा रुकने वाले नहीं है.
यात्रा को असफल करने की कोशिश की जा रही है
इससे पहले जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की ओर से लगातार यात्रा को असफल करने की कोशिशों के बावजूद उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि जो लोग यहां से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे उनके घरों की बिजली काट दी गई. उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल हर व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है. हर यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है. यात्रा में शामिल कुछ लोग बूस्टर डोज भी ले चुके हैं.
DMK सांसद कनिमोझी भी यात्रा में हुई शामिल
बता दें कि शुरुवार को द्रमुक सांसद कनिमोझी भी राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भारत की विविधता का जश्न मनाने वाले पैदल मार्च का हिस्सा बनकर खुश हैं.
अटल-आडवाणी के करीबी नेता ने दिया यात्रा को समर्थन
इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के करीबी रहे पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया. वे राहुल गांधी के साथ 7.5 किलोमीटर पैदल भी चले. बता दें कि पूर्व बीजेपी विचारक सुधींद्र कुलकर्णी ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है और वे एक पत्रकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Sikkim Army Truck Accident: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट, 16 जवान शहीद, 4 घायल