Bharat Jodo Yatra: 'अगर वे सही हैं तो मैं माफी मांगूगा, वरना...', केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के दावे पर जयराम रमेश का पलटवार
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड को लेकर चल रही चर्चा पर जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर पलटवार किया है.
Congress BJP Politics: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से वह कांग्रेस (Congress) के नेताओं के निशाने पर हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि राहुल जहां-जहां जाते हैं वहां उनकी पार्टी हार जाती है. प्रह्लाद ने यह भी कहा कि, "मैं उनसे अपील करूंगा कि वह जितने अधिक राज्य हो सके उतने राज्य जाएं. जब से उन्होंने अपना भारत जोड़ो मिशन शुरू किया है, तब से कांग्रेस छोड़ो शुरू हुआ है."
प्रह्लाद जोशी के बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद जयराम रमेश ने पलटवार किया है. जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि, "मैं प्रह्लाद जोशी के स्तर पर नहीं गिरना चाहता. वो मंत्री हैं, वरिष्ठ मंत्री हैं. वो जो कह रहे हैं, अगर वो सच निकलेगा..तो मैं पब्लिकली माफी मांगूंगा और वो (प्रह्लाद जोशी) जो कह रहे हैं, वो सच नहीं निकलेगा तो उनको पब्लिकली माफी मांगनी होगी. ये मैं उनको चुनौती दे रहा हूं. साबित हो जाएगा 2 तारीख तक. हमारे सबके ट्रैवल रिकॉर्ड सरकार के पास हैं. सरकार के पास सारी जानकारी होगी. तो वो (प्रह्लाद जोशी) जो कह रहे हैं वो सच निकलेगा तो मैं माफी मांगूंगा. वरना वह (प्रह्लाद जोशी) माफी मांगें. बार-बार बकवास बातें क्यों हो रही हैं."
राहुल गांधी बोले- हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी
प्रह्लाद जोशी मोदी सरकार में केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री हैं. ऐसे समय में जबकि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए कई महीने हो चुके हैं और अभी उनकी यात्रा हरियाणा तक जा पहुंची है. राहुल ने हाल ही में कहा था कि, उनकी यात्रा कश्मीर तक जाएगी. उससे पहले नहीं रुकेगी.
यह बोले थे बीजेपी के नेता
22 दिसंबर को बीजेपी सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेताओं पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि, हमें राहुल गांधी से लड़ने की जरूरत नहीं है और जहां-जहां वे जाते हैं उनकी पार्टी वहां हार जाती है. प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि मैं उनसे अपील करूंगा कि वह जितने अधिक राज्य हो सके उतने राज्य जाएं.
ये भी पढ़ें-