Bharat Jodo Yatra: पीएम मोदी के दक्षिण भारत दौरे पर कांग्रेस का तंज, भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र
Bharat Jodo Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय दक्षिण भारत यात्रा पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है.
Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दक्षिणी राज्यों के दौरे को लेकर कटाक्ष किया है. शुक्रवार (11 नवंबर) को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है, लेकिन कोई भी हरकत लोगों के साथ चलने और उनकी बातों को सुनकर उनसे बने रिश्ते की बराबरी नहीं कर सकती.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार से दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
The impact of #BharatJodoYatra is already being felt. PM is now on a 2-day visit of 4 South Indian states that the Yatra has been through. There will undoubtedly be big photo-ops for camera-jeevi. But no antics can match the connect from walking with & LISTENING to the people.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 11, 2022
जयराम रमेश ने कसा तंज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री अब चार दक्षिण भारतीय राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर चुकी है. कैमरा-जीवी के लिए निस्संदेह बड़े फोटो-ऑप होंगे, लेकिन कोई भी हरकत लोगों के साथ चलने और उनकी बातों को सुनकर बने जुड़ाव की बराबरी नहीं कर सकती.’’
महाराष्ट्र से गुजर रही यात्रा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सात सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले थे. यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजरी है और वर्तमान में महाराष्ट्र में है.
यह भी पढ़ें:
Gujarat Election: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन-किन नेताओं को मिली जगह?