Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी यात्रा को लेकर एक बार फिर से विवादों में हैं. बीजेपी के एक नेता ने राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) से यात्रा के दौरान अपने जूते का फीता बंधवाने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए बीजेपी को चेतावनी भी दी है. अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप को इस दावे के साथ शेयर किया था कि राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से अपने जूते के फीते बंधवाए थे.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नहीं, बल्कि अपने जूते का फीता बांध रहे थे.


कांग्रेस ने बीजेपी के दावे को किया खारिज


कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने बीजेपी के दावों को खारिज करने के साथ ही अमित मालवीय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ चलते हुए दिखाया गया था. 20 सेकंड की इस क्लिप में राहुल गांधी को जितेंद्र सिंह को थपथपाते हुए और जमीन की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद वह जूते के फीते बांधने के लिए झुक गए. 






बीजेपी से माफी की मांग


अमित मालवीय के आरोप के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि वो अपने जूते खुद बांध रहे थे, राहुल गांधी के नहीं. कांग्रेस नेता ने कहा, ''सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल जी ने रुकना का इशारा किया ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं.'' कांग्रेस नेता ने अमित मालवीय को ट्वीट डिलीट करने और राहुल गांधी से माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी.






सुप्रिया श्रीनेत का भी बीजेपी पर तंज


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मसले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया- 'हे फेक न्यूज पेडलर अमित मालवीय, यह रही राहुल गांधी जी के जूते की एक तस्वीर है, जो बिना फीते का है! आप एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं लेकिन चूंकि आपको बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी द्वारा हर रोज झूठ बोलने के लिए अधिकृत किया गया है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Urfi Javed Threatened: उर्फी जावेद को जान से मारने की दी धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी को पटना से दबोचा