Rahul Gandhi Started Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत की.


राहुल गांधी ने यात्रा की शुरूआत पर रैली में कहा कि मुझे तमिलनाडु आकर बहुत खुशी होती है. मुझे भारत जोड़ो यात्रा यहां से शुरू करते हुए बेहद खुशी है. राहुल गांधी ने कहा कि आज़ादी के इतने साल बाद भी सिर्फ कांग्रेस ही नहीं भारत के करोड़ों लोग भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे हैं.


बीजेपी तिरंगे को अपनी निजी संपत्ति समझती है


राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में कहा कि कुछ लोग झंडे को देखते हैं तो झंडे में तीन रंगों और चक्र को देखते हैं, लेकिन सिर्फ यह इतना ही नहीं है इससे कहीं बढ़कर है. राहुल गांधी ने कहा कि यह तिरंगा इतनी आसानी से हमें नहीं मिला. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमें गिफ्ट में नहीं मिला, इसे भारत के लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से हासिल किया. राहुल गांधी ने कहा कि इसमें तीन रंगों, हर भारतीय के धर्म और भाषा को दर्शातें हैं. यह सिर्फ एक झंडा और समुदाय से संबंध नहीं करता बल्कि यह सारे समुदायों और धर्मों से जुड़ा हुआ है. 


उन्होंने आगे कहा कि तिरंगा अधिकार और संरक्षण देता है कि हर इंसान अपने-अपने धर्मों की प्रैक्टिस कर सकें. आज यह तिरंगा खतरे में है. आज बीजेपी की सरकार में हर एक संस्था खतरे में है. वो इस तिरंगे को अपनी निजी संपत्ति समझते हैं. मुश्किल यह है कि वो भारतीय लोगों को समझ नहीं पा रहे.


विपक्ष बीजेपी से डरने वाला नहीं


राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में बीजेपी पर जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें (बीजेपी) को लगता है कि ED, CBI, आयकर विभाग से वे विपक्ष को डरा सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कितने भी घंटों तक पूछताछ की जाए, विपक्ष का एक भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं है.


बीजेपी को लगता है कि वे इस देश को धार्मिक आधार पर, भाषा के आधार पर बांट सकते हैं. इससे कोई मतलब नहीं है कि वो कितने घंटे इंटोरेगेशन कर लें, तब भी एक भी विपक्ष का नेता नहीं डरने वाला. बीजेपी सोचती है कि वो इस देश को धार्मिक, भाषा के आधार पर बांट सकते हैं. जो नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि यह देश हमेशा एकजुट रहेगा.


देश की आर्थिक हालत सबसे खराब स्थिति में


राहुल गांधी ने देश के आर्थिक विकास की रफ्तार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत आज सबसे बुरी आर्थिक मुसीबत के दौर में है. बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है जो आज तक नहीं देखा गया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मीडिया पर पूरा कंट्रोल है. टीवी पर हमेशा पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई देती है. बढ़ती महंगाई और बेराजगारी से संबंधित चीजें नहीं दिखाई देती. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी मीडिया को कंट्रोल करती है. नोटबंदी, जीएसटी और तीन कानून को कुछ उद्योगपतियों के लिए लाया गया.


इसे भी पढ़ेंः-


Income Tax Raid: पॉलिटिकल फंडिंग पर IT का बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई से बेंगलुरु तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर पड़ी रेड


Explained: कांग्रेस के भारत जोड़ो और नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच क्या है BJP का ‘मिशन 2024’?