Congress Targeted RSS: कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर सियासी गलियारों में काफी विवाद खड़ा हो सकता है. कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी (RSS-BJP) पर निशाना साधा है.   


कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.”


कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की है पोस्ट


पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुंआ भी उठ रहा है. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go.’



कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर जितिन प्रसाद की  आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस के विवादित ट्वीट को लेकर उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) जितिन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “ राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए.”



तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस के ट्वीट पर साधा निशाना
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस के आरएसएस को लेकर किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है, “1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया.इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है. राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने' के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है.”



आरएसएस की यूनिफॉर्म हॉफ पेंट से हो चुकी है फुल पैंट
कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई आरएसएस की हाफ पेंट की आग लगी तस्वीर को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. वैसे बता दें कि आरएसएस की यूनिफॉर्म हाफ पैंट से फुल पैंट हो चुकी है. 2016 में विजयादशमी के दिन ड्रेस बदली गई थी. कार्यकर्ताओ के लिए  खाकी की हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट कर दी गई थी.


कांग्रेस ने बीजेपी पर देश को तोड़ने का लगाया आरोप
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ लोग देश को तोड़ने में लगे हैं, हम लोगों को जोड़ने निकले हैं. राहुल गांधी देश के हर तबके के लोगों से मिलेंगे. हमारी यात्रा नफरत को मिटाने और आपसी भाईचारे और प्यार को बढ़ाने के लिए है.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था, “भारत जोड़ो' यात्रा न केवल बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है. जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक 'सुनने वाली यात्रा' है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3,570 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.”


बीजेपी उड़ा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक
इधर बेजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ा रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक बनाते हुए कहा था कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया, वे अब इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


सोनाली फोगाट मर्डर केस की सीबीआई करेगी जांच, गोवा सरकार का बड़ा फैसला


Breaking News Live: पीएम मोदी ने विश्व डेयरी सम्मलेन का किया उद्घाटन, चार दिन चलेगा आयोजन