Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम 5:45 बजे कठुआ के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. यह यात्रा आज पंजाब के पठानकोट से होते हुए लखनपुर पहुंचेगी.


राहुल गांधी आज लखनपुर के आर टीओ आफिस में ब्रेक लेंगे और रात भर आराम करेंगे. राहुल  के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसकी वजह से जगह को अच्छी तरह से साफ किया जा रहा है और टैंटों को लगाकर सजाया जा रहा है. यहां पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अध्यक्ष जम्मू कश्मीर के प्रमुख अध्यक्ष फ्लैग सौंपेंगे. 


पंजाब के पठानकोट में यात्रा का आज अंतिम दिन है. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले आज दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पठानकोट के सरना में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. यह यात्रा बुधवार को हिमाचल प्रदेश गई थी जिसके बाद रात को ही पंजाब में दाखिल हो चुकी थी. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो 30 जनवरी को राहुल गांधी के तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही श्रीनगर में जाकर समाप्त होगी.


7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा 
जम्मू-कश्मीर में राहुल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एडवाइजरी भी जारी किया है. यात्रा को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए. इसके साथ ही राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है. 8/9 कमांडो 24x7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं.


पिछले महीने कांग्रेस ने केंद्र से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि यात्रा मार्ग में कई सुरक्षा उल्लंघन देखे गए थे. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा ने अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है.


कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यात्रा शनिवार को 24 घंटों के लिए रोक दिया गया था. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके बाद रविवार को जालंधर में यात्रा को फिर से शुरू किया गया. 


यह भी पढ़ें


अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? इस शख्स ने खोले राज, जादू टोना की शिकायत पर केस