Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी-शर्ट चर्चा का केंद्र बनी हुई है. ठंड में भी टी-शर्ट पहनने के बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया है. राहुल गांधी ने शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बताया कि वह उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी महज टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) पहनकर क्यों चल रहे हैं? उन्होंने गरीब मजदूरों का जिक्र करते हुए बीजेपी के इस सवाल पर तंज कसा.


हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर चुटकी लेते हुए कहा था कि राहुल गांधी देश हित में सेना को बताएं कि कौन सी दवा खाते हैं जिससे वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं.


ठंड में टी-शर्ट को लेकर राहुल का जवाब


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जिक्र करते हुए कहा, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड कैसे नहीं लगती लेकिन वे किसान, मजदूर और गरीब बच्चों से यह सवाल नहीं पूछते, जो गर्म कपड़े जैसी बुनियादी चीजें खरीदने में सक्षम नहीं हैं.'' उन्होंने दिल्ली में लाल किले के पास सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं 2,800 किलोमीटर पैदल चल चुका हूं लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसान हर दिन इतना पैदल चलते हैं. खेतिहर मजदूर, कारखाने के मजदूर पूरे भारत में ऐसा करते हैं" .


कन्हैया कुमार ने भी बीजेपी को दिया जवाब


राहुल गांधी को ठंड नहीं लगने के बीजेपी (BJP) के सवालों पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने भी तंज कसा है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, ''बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमले बोलती रही है. जब आप इतने सारे हमलों का सामना करते हैं तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है."


रॉबर्ट वाड्रा भी दे चुके हैं जवाब


हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के यात्रा के दौरान राहुल की टी शर्ट पर उठाए गए सवाल का रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भी जवाब दिया था. वाड्रा ने कहा था कि जब आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उन्हें अपने दिमाग में बैठा लेते हैं तो कोई भी मौसम, कोई प्रतिशोध की राजनीति हमें लोगों के साथ रहने से नहीं रोक सकती. बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई थी.


ये भी पढ़ें:


'साल 2022 में देश ने पकड़ी रफ्तार, लोगों ने रच दिया इतिहास'- मन की बात में बोले PM मोदी