Bharat Jodo Yatra: दिल्ली पहुंचते ही मां सोनिया गांधी से गले लगकर लिपट गए राहुल गांधी, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सासंद राहुल गांधी अब से कुछ देर में करीब डेढ़ बजे निजामुद्दीन दरगाह जाएंगे जिसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेई की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सासंद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज दिल्ली (Delhi) पहुंची है जिसमें सोनिया गांधी समेत प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. यात्रा में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं.
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "देश जोड़ने निकले बेटे से मां की मुलाकात हुई." तस्वीरों में राहुल गांधी सोनिया को गले लगाते दिख रहे हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. वहीं, इसके बाद सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हुईं और राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते दिखीं.
निजामुद्दीन दरगाह जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी अब से कुछ देर में करीब डेढ़ बजे निजामुद्दीन दरगाह जाएंगे जिसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेई की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. राहुल लाल किला के बाद महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं- राहुल गांधी
दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजुम देखने को मिला. भारी भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया. वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक भारी जाम की संभावना जतायी. दिल्ली कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक आज (24 दिसंबर) को 23 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी. जिसके बाद ये यात्रा 9 दिन का ब्रेक लेगी और 3 जनवरी को एक बार फिर शुरू होगी.
देश जोड़ने निकले बेटे से माँ की मुलाकात हुई, तो तस्वीरें यूँ बनी ❤️#BharatJodoYatra पहुंची दिल्ली और शिरकत करने पहुंची CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी। pic.twitter.com/eZAcg0RNmJ
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले... - अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि, जिनकी यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले हो वो मोहब्बत की दूकान कैसे खोल सकते है? राहुल गांधी पूरी दुनिया में कोरोना बढ़ रहा हैं और इनको सिर्फ अपने परिवार से मतलब है. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने तब भी प्रोटोकॉल नहीं रखा झूठ और भ्रम फैलाया था. चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें.
'PoK हमारा है और फिर से हमारा होना चाहिए...', RSS नेता इंद्रेश कुमार ने दिया बयान