Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150वें दिन के लंबे सफर के बाद श्रीनगर के लाल चौक पहुंच गई. लाल चौक पर पहुंच कर राहुल गांधी ने तय कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला.
भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा- राहुल
भारत जोड़ो यात्रा का समापन होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपना वादा पूरा करने की बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "लाल चौक पर तिरंगा लहराकर, भारत से किया वादा आज पूरा हुआ." उन्होंने आगे कहा कि "नफरत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा."
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कश्मीर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बार चूक भी हुई थी. इसको देखते हुए लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. राहुल गांधी रविवार की शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
7, 2022 सितम्बर को शुरू हुई थी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर, 2022 को कन्याकुमारी से निकली यात्रा का 5 महीने बाद 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होगा. इसका साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले कुल 21 दलों को पत्र लिखकर 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.
इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में समान विचारधारा वाले 21 दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है.''
यह भी पढ़ें: PM मोदी के बाद कौन? जनता ने इस बीजेपी नेता पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, जानें ताजा सर्वे के नतीजे