Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उत्तर प्रदेश के दादरी के निवासी 84 वर्षीय चौधरी चरण सिंह कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा, “मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं और दिन में दो बार उनकी पूजा करता हूं. मैं यात्रा के अंतिम पड़ाव लाल किले तक जाऊंगा. मैं अन्य लोगों के साथ यहां आया था और इसके समाप्त होते ही घर लौट जाऊंगा.”
सिंह की तरह कई अन्य बुजुर्गों ने हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाली यात्रा में भाग लिया. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इनमें से कई राहुल गांधी से मिलने के उत्साह में सर्दी का सामान लाना भूल गए और कड़ाके की ठंड में कांपते हुए देखे गए क्योंकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बुजुर्ग ने नहीं छोड़ा राहुल गांधी का साथ
पुरानी दिल्ली से आए एम.ए. फारूकी (75) कांग्रेस नेता से मिलने के लिए इतने उत्साहित थे कि अपनी जैकेट पहनना ही भूल गए. फारूकी ने कहा, “जब मैंने सुना कि भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गई है, तो मैं राहुल गांधी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हो गया. मैं अपनी जैकेट पहनना भी भूल गया. मैं बस उनसे मिलना चाहता था और यहां आईटीओ आ गया.”
बिहार की 80 साल की उमा देवी भी हुईं शामिल
बिहार की मूल निवासी उमा देवी (80) के लिए यह एक सुखद संयोग था कि यात्रा के राजधानी में प्रवेश करने के समय वह दिल्ली में थीं. उन्होंने कहा, “मैं कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिलने दिल्ली आई थी. आज हमें पता चला कि राहुल जी दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसके बाद हमने यात्रा में शामिल होने का फैसला किया और अपनी बेटी के पड़ोसियों के साथ आ गई. मैं बूढ़ी हूं लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं.”
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है और कुल 12 राज्यों से होते हुए 3,570 किलोमीटर का सफर करके यह जनवरी के अंत मे जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें-
Bharat Jodo Yatra: कुत्ते से लेकर गाय तक.. लाल किले से राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें