Opposition Leaders Will Join Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' अगले महीने जम्मू-कश्मीर पहुंच जाएगी. प्रदेश में यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार (26 दिसंबर) को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करके यात्रा की सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा की. उपराज्यपाल की ओर से यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है.
कश्मीर में यात्रा से विपक्षी दलों के नेता भी जुड़ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के सभी नेताओं को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी जुड़ सकते हैं.
कश्मीर में यात्रा से जुड़ेंगे फारुख-महबूबा!
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने ये जानकारी दी है. एएनआई से केसी वेणुगोपाल ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी भी यात्रा में शामिल होंगे."
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात
इससे पहले कांग्रेसी नेताओं ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. 26 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर की पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल और पार्टी नेता विकार रसूल वानी के साथ गुलाम अहमद मीर उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे. कांग्रेसी नेताओं ने एलजी सिन्हा से यात्रा के लिए प्रशासन का सहयोग मांगा. केसी वेणुगोपाल ने एक ट्वीट करके उपराज्यपाल से मुलाकात की जानकारी दी थी.
कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा करीब तीन हजार किलोमीटर चलकर 24 दिसंबर यानी बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंची. इस यात्रा ने 107 दिन में लगभग 3 हजार किमी का सफर पूरा कर लिया है और शनिवार यानी 108वें दिन दिल्ली में एंट्री कर ली. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई थी और अब तक यह 9 राज्यों से होकर गुजर चुकी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाला है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है.