'देश में एकता जरूरी', कपिल सिब्बल ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, कहा- राहुल गांधी ने एहसास कराया
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल अपनी यात्रा के दौरान, समाज के अलग-अलग तत्वों को एक साथ लाने में सक्षम रहे हैं और एहसास कराया है कि देश में एकता जरूरी है."
Kapil Sibal Praises Bharat Jodo Yatra: पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज के अलग-अलग तत्वों को एक साथ लाने में सफल रहे हैं और उन्हें यह एहसास दिलाया है कि देश में एकता कितनी जरूरी है.
कपिल सिब्बल ने पिछले साल ही कांग्रेस छोड़ दी थी. बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था. राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि इसे गैर-कांग्रेसी लोगों का भी समर्थन मिला है. सिब्बल ने यात्रा को वैचारिक रूप से अद्भुत कहा.
राहुल गांधी की तारीफ
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे लगता है कि वह (राहुल) अपनी यात्रा के दौरान, समाज के अलग-अलग तत्वों को एक साथ लाने में सक्षम रहे हैं और उन्हें यह एहसास कराया है कि हमारे देश में एकता सुनिश्चित करना कितना महत्वपूर्ण है और विविधता के लिए सम्मान हमारे दिल में है. हमारा देश आगे बढ़ रहा है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐसी चीज है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए. यात्रा के राजनीतिक असर के बारे में उन्होंने कहा कि लोग यात्रा के पीछे की अवधारणा को लेकर गलत सोच रहे हैं. इसे शुद्ध राजनीति से जोड़ा जा रहा है जोकि यह नहीं है.
विपक्षी एकता पर कही ये बात
विपक्षी एकता की बात करते हुए सिब्बल ने कहा कि लोकसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है, विपक्ष के नेताओं को एक साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "यह कैसे होगा, इस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. मुझे लगता है कि आज हमें विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक सहयोग के अलावा एक जन आंदोलन की भी जरूरत है."
यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगे चलकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, सिब्बल ने कहा, "मैं अदालतों में यात्रा को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा हूं."
30 जनवरी को समाप्त होगी यात्रा
राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में पंजाब में है. यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी. यात्रा के समापन में कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी, खरगे समेत तमाम नेताओं ने सांसद संतोख सिंह के निधन पर जताया शोक, भारत जोड़ो यात्रा रुकी