Bharat Jodo Yatra: मोहब्बत, इज्जत और प्यार मिला...भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर यहां तक चलते हुए जनता ने उनको भूख लगने पर खाना तो चोट लगने पर दवा दी. उन्होंने कहा कि वह उनके इस प्यार को कभी नहीं भूल सकते हैं.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार (4 दिसंबर) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से राजस्थान (Rajasthan) की सीमा में प्रवेश कर गई. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 88वां दिन है.
इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पार्टी है. ये सावरकर और गोडसे की पार्टी नहीं है. हम कभी थकते नहीं हैं. राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी माथे पर लाल टीका लगाए नजर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीडिया यात्रा को लेकर असफलता की भविष्यवाणी करती रही लेकिन उनकी यह यात्रा सफल रही है.
कमलनाथ ने दिया राजस्थान कांग्रेस को चैलेंज
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आज हमने चलते हुए इस यात्रा को मध्यप्रदेश में पीछे छोड़ दिया है और अब यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा, और अब कमलनाथ जी ने राजस्थान कांग्रेस को चैलेंज दिया है कि वह इस यात्रा को एमपी से अधिक सफल बनाकर दिखाये.
हर गांव-हर शहर ने दिया प्यार
राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में उनको हर शहर, हर गांव में जनता ने उनको इस यात्रा में जो मोहब्बत, इज्जत और प्यार दिया है उसको नहीं भूला जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने रास्ते में उनको खाना खिलाया, पानी पिलाया और उनको जब चोट लगी तो दवा भी दी. उन्होंने कहा कि उनको राजस्थान में आकर बहुत खुशी हो रही है.
देश से डर खत्म करना चाहता हूं
राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस देश से डर को खत्म करना चाहता हूं. इस समय देश का किसान और युवा बेरोजगार है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी और आरएसएस के डर को दिल से मिटाना चाहता हूं. यह महाराणा का देश है. उन्होंने कहा कि पूरा देश बेरोजगारी में डूबा हुआ है.
Uttarakhand: उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव, भारतीय मजदूरों पर सीमापार से की गई पत्थरबाजी