कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में यात्रा कैसे कर रहे हैं राहुल गांधी? रॉबर्ट वाड्रा ने दिया जवाब
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली में दाखिल हुई. रॉबर्ट वाड्रा ने भी राहुल के साथ कदमताल किया. वाड्रा इस दौरान टी शर्ट पहने नजर आए.
Congress Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी शर्ट चर्चा का केंद्र बनी हुई है. हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल के यात्रा के दौरान राहुल की टी शर्ट पर उठाए गए सवाल का रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने जवाब दिया है. वाड्रा ने एबीपी न्यूज को बताया कि कैसे वह और राहुल गांधी दोनों इस ठंड में केवल टी शर्ट में चल पा रहे हैं. उन्होंने कहा, "जब आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपने दिमाग में फिट होते हैं. कोई भी मौसम, कोई प्रतिशोध की राजनीति हमें लोगों के साथ रहने से नहीं रोक सकते."
राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में दाखिल हुई. राहुल गांधी अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान ज्यादातर समय टी शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. गौरतलब है कि इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बावजूद इसके राहुल गांधी पैदल यात्रा के दौरान टी शर्ट में ही नजर आते हैं. इसे लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना भी साधा.
टी शर्ट पहने नजर आए रॉबर्ट वाड्रा
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ कदमताल करने वाले ज्यादातर नेता सर्दी से बचने के लिए पूरे इंतजाम किए रहते हैं. राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान सिर्फ टी शर्ट में ही दिखाई देते हैं. राहुल के अलावा उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी आज दिल्ली में उनके साथ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान वाड्रा भी टी शर्ट पहने नजर आए. वाड्रा ने दिल्ली की सर्दी में टी शर्ट पहनकर यात्रा में शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा कि जब कोई अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपने दिमाग में फिट होता है तो कैसा भी मौसम आपको रोक नहीं सकता.
बीजेपी ने उठाए थे सवाल
दरअसल, दिल्ली में एंट्री करने से पहले भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से होकर गुजरी. इस दौरान राहुल गांधी ने टी शर्ट में अपनी यात्रा पूरी की. इसे लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं. सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टी शर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती. अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा.''
इससे पहले भी बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की 41 हजार रुपये की टी शर्ट को लेकर निशाना साधा था. बीजेपी ने राहुल की फोटो के साथ 'भारत देखो 41 हजार की टीशर्ट' लिखा था. दरअसल राहुल गांधी कन्याकुमारी से शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान केवल सफेद रंग की हॉफ टी शर्ट पहने नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि राहुल जो टी शर्ट पहनते हैं वो बरबरी कंपनी की है और जिसकी कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 41 हजार रुपये बताई गई थी.
इसे भी पढ़ेंः-