Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी से महिलाओं ने पूछा- कब मिलेंगे 1500 रुपये, ये मिला जवाब
भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी जब हिमाचल प्रदेश में थे तो महिलाओं ने उनको छत से आवाज लगा दी. राहुल गांधी रुके तो महिलाओं ने उनसे 1500 रुपये के बारे में पूछ लिया.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमाचल में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. बुधवार सुबह जब राहुल गांधी काठगढ़ के पास यात्रा कर रहे रहे थे तो घरों की छत से महिलाओं ने राहुल गांधी को आवाज दी. राहुल ने जब रुककर महिलाओं को देखा तो उन्होंने पूछा, 1500 रुपये कब दोगे.
महिलाएं कांग्रेस के चुनावी वादे की याद दिला रही थीं जो पार्टी ने चुनावों के पहले किया था. महिलाओं के पूछने पर राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि कांग्रेस बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेगी.
कांग्रेस ने किया था वादा
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 10 गारंटी देने की बात कही थी. इसमें प्रदेश की महिलाओं के लिए 1500 रुपये पेंशन का वादा भी शामिल था. अभी तक यह शुरू नहीं हुई है. यही वजह है कि जब राहुल गांधी की यात्रा पहुंची तो महिलाओं ने उनसे सीधे पूछ लिया. राहुल ने वादा निभाने की बात कही है.
इससे पहले बच्चों ने भी राहुल गांधी को जोर से आवाज लगाकर पुकारा था. बच्चों के संबोधन का जवाब राहुल गांधी ने उनकी तरफ टाफियां फेंककर दिया.
जनसभा को किया संबोधित
हिमाचल में प्रवेश के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस सासंद बोले, हमने ये यात्रा देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर शुरू की. हमारा लक्ष्य प्यार बांटना है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है. जो भी होता है वो उन लोगों के लिए होता है. हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए नहीं किया जाता. भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है.
हमें मुद्दे उठाने नहीं दिए जाते- राहुल गांधी
राहुल आगे बोले, यात्रा से पहले हमने संसद में मुद्दों को उठाने की कोशिश की. लेकिन हमें वो मुद्दे उठाने नहीं देते. हम भारत की संस्थाओं के माध्यम से भी ऐसा नहीं कर सकते चाहे वो न्यायपालिका हो या मीडिया, वो सभी बीजेपी-आरएसएस के दबाव में हैं. इसलिए हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की.
यह भी पढ़ें