Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में 250 साहित्यकारों को मिला राहुल गांधी का साथ, पांच मुद्दों का पत्र सौंपा
Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 250 साहित्यकारों का समर्थन मिला है. साहित्यकारों ने पांच मुद्दों का एक पत्र राहुल गांधी को सौंपा है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र पहुंची है. शनिवार को राहुल गांधी की इस यात्रा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ मार्च भी किया. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के हिंगोली में इस यात्रा में शामिल हुए. वहीं, रविवार को महाराष्ट्र के क़रीब 250 बड़े साहित्यिकों ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के हिंगोली ज़िले में है. हिंगोली में साहित्यिकों ने राहुल गांधी से मुलाक़ात कर अपना समर्थन दिया और एक पत्र भी राहुल गांधी को सौंपा है.
पत्र में लिखे पांच बड़े मुद्दे
1) धर्मनिरपेक्षता (हम वर्तमान सरकार को पसंद नहीं करते हैं. हम आपके नरम हिंदुत्व को भी स्वीकार नहीं करते हैं.)
2) आर्थिक नीति- बेरोजगारी, आय में कमी
3) शिक्षा (शिक्षा की संविदा प्रणाली का विरोध महंगी शिक्षा)
4) किसान/मजदूर - किसान आत्महत्या कर रहे हैं. श्रम कानून गलत है.
5) कलाकार, लेखक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता इस समय खतरे में है, मौजूदा प्रधानमंत्री माहौल खराब कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में मिल रहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी शनिवार को हिंगोली में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से हम राहुल गांधी को दौड़ते हुए देख रहे हैं. हम कह सकते हैं कि जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ने लगेगी.
जयंत पाटिल ने कहा था कि देश से प्यार करने वाले सभी आज एकजुट हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं हो सके. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रमेश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 81 साल के शरद पवार ने पहले इस पैदल यात्रा में शामिल होने पर सहमति जतायी थी.