Rahul Gandhi In UP: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश से होकर जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार (3 जनवरी) को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. दक्षिण भारत से शुरू हुई कांग्रेस की इस यात्रा को दूसरे दलों के नेताओं का भी साथ मिला. वहीं उत्तर भारत में भी यात्रा में प्रमुख विपक्षी नेता समर्थन तो दिया लेकिन खुद शामिल होने में पीछे रहे.
दिल्ली में यात्रा के दौरान शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी यात्रा में शामिल हुईं. वहीं मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए. दिल्ली में ही फिल्म अभिनेता कमल हासन भी इसमें शामिल हुए. इसके साथ स्वराज इंडिया के फाउंडर योगेंद्र यादव भी यात्रा के साथ जुड़े हुए हैं. मंगलवार को ही रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व चीफ एसए दुलत भी यात्रा को समर्थन देने पहुंचे.
यात्रा का दूसरा दिन
बुधवार को यूपी में दूसरे दिन कांग्रेस की यात्रा बागपत से शुरू हुई. इस दौरान राहुल गांधी के साथ एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और कन्हैया कुमार जैसे बड़े नेता शामिल रहे. यात्रा में रालोद और भारतीय किसान यूनियन के नेता भी पहुंचे. हालांकि राकेश टिकैत यात्रा में नहीं शामिल हुए. यूपी में यात्रा के प्रवेश के साथ ही कांग्रेस ने एक नया गाना भी लॉन्च किया है, जिसका टाइटल रखा है- अब नहीं तो कब. यात्रा 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. 6 जनवरी को यह हरियाणा में प्रवेश करेगी.
इन नेताओं ने दिया समर्थन
यूपी में यात्रा में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती समेत शिवपाल यादव, जयंत चौधरी समेत कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था. सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा को अपना समर्थन तो दिया लेकिन कोई यात्रा में शामिल होने नहीं पहुंचा.
यात्रा के प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जानकारी दी है कि भारत जोड़ो यात्रा को प्रदेश में बहुत समर्थन मिल रहा है. मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा को अपनी शुभकामनाएं दीं. अखिलेश यादव ने भी यात्रा को समर्थन दिया है.
सलमान खुर्शीद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राहुल गांधी से फोन पर बात की और यात्रा को लेकर उन्हें अपना समर्थन दिया.
राम मंदिर के पुजारी का भी समर्थन
इस यात्रा को ऐसे लोगों से भी समर्थन मिला है जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का करीबी समझा जाता है. राम जन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी पत्र लिखकर यात्रा को समर्थन दिया है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. हम आचार्य सत्येंद्र दास का शुक्रिया करते हैं.
चंपत राय ने भी की तारीफ
चंपत राय के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी यात्रा की तारीफ की. ट्रस्ट की बैठक में जब सत्येंद्र दास के राहुल गांधी को लिखे पत्र का जिक्र हुआ तो चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि राम का नाम लेकर कोई काम करे तो हम उसकी सराहना करेंगे.
चंपत राय ने कहा कि "50 साल का नौजवान पैदल यात्रा कर रहा है, यह तो प्रशंसा की बात है. इसमें खराब क्या है?" राय ने आगे कहा "मैं संघ का कार्यकर्ता हूं. क्या संघ में किसी ने आलोचना की है? क्या प्रधानमंत्री ने यात्रा की आलोचना की है?"
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला, यूं मिलाया गले