Bharat Jodo Yatra: यूपी पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, दलित-मुस्लिम को साधने की कोशिश
Bharat Jodo Yatra :राहुल गांधी हजारों किलोमीटर यात्रा करने के बाद अब उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं जहां उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है, वहीं प्रियंका गांधी भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.
Bharat Jodo Yatra : नए साल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से यूपी में पहुंची. यूपी में पहले दिन का शो हिट रहा, एक तरफ जबरदस्त भीड़ उमड़ी वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच भाई–बहन का प्रेम ने ध्यान खींचा. गाजियाबाद के लोनी में मंच पर राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी को प्यार से चूम लिया. प्रियंका ने कहा कि मुझे अपने भाई राहुल गांधी पर गर्व है. अंबानी–अडानी ने बड़े से बड़े नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को ना खरीद पाए ना खरीद पाएंगे. सरकार ने एजेंसी लगाई लेकिन राहुल गांधी डरे नहीं.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा में लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ राहुल गांधी की यात्रा में पहुंचे. लोनी तिराहे पर कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में पोस्टर बैनर बोर्डिंग नजर आया और उनके अंदर जोश भि दिखा रहे हैं. इसमें प्रियंका गांधी भी अपने भाई राहुल गांधी के साथ नजर आई.
यूपी में कांग्रेस का दलित–मुस्लिम समीकरण
यूपी में राहुल की पदयात्रा के दौरान तिरंगा और कांग्रेस के झंडे के साथ बड़ी संख्या में नीला झंडा नजर आया जिस पर जय भीम लिखा था. साफ तौर पर यूपी में दलित समाज को साधने की कांग्रेस की कोशिश नजर आई. फिलहाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष दोनों दलित समाज से है.
मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली से होते हुए यूपी के गाजियाबाद के लोनी इलाके से गुजरी जहां मुस्लिम बड़ी संख्या में रहते हैं. कुल मिलाकर यूपी में कांग्रेस मुस्लिम–दलित वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश में नजर आ रही है.
'मतदाता हमारे साथ चल रहे हैं'
न्योते के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश और मायावती के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि उनके मतदाता हमारे साथ चल रहे हैं. खाबरी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 80 सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें : 'न खाना हो तो न खाएं, लेकिन...', सिनेमा हॉल में बाहर से खाने की चीज लाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी