Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का केरल में आज दूसरा दिन है. इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुबह वेल्लायनी जंक्शन से पदयात्रा शुरू की, जिस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. साथ ही इस यात्रा के दौरान सड़कों के किनारे भी लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई.


कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार को सुबह शुरू हुआ था. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मलप्पुरम के नीलांबर तक 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे. कल और आज दोनों दिन राहुल गांधी के इस पदयात्रा  में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ नजर आई.


केरल के लोगों की तारीफ में क्या बोले राहुल


नेमोम में पहले दिन की यात्रा समाप्त होने पर गांधी ने कहा कि केरल सभी लोगों का सम्मान करता है और खुद को कभी विभाजित नहीं होने देता है और न ही नफरत फैलने देता है. उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक प्रकार से इन्हीं विचारों का विस्तार है. एकजुट रहना और सौहार्द के साथ मिलकर काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य बात है. उन्होंने देश को यह करके दिखाया है.’’





भारत जोड़ो यात्रा का समय


कांग्रेस की ओर से दिये गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को यह यात्रा करीब 7 बजे से शुरू हुई और 11 बजे पट्टोम में रुक गई. इसके बाद शाम को 5 बजे कझाकुट्टोम के लिए रवाना होगी और वहां पहुंचकर दूसरे दिन की यात्रा समाप्त हो जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. इसके अलावा इस यात्रा के दौरान देश के 22 शहरों में रैलियां भी होंगी.


ये भी पढ़े : Russia-Ukraine War: रूस पर भारी पड़ने लगी यूक्रेन की सेना, 11 दिनों में कई हजार वर्ग किमी अपनी जमीन ली वापस


               सिडनी की एक ऐतिहासिक इमारत की तिजोरी में बंद है महारानी एलिजाबेथ-II का गुप्त पत्र, जानिए कब खोला जाएगा