Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को हरियाणा में है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ता लूनो भी शामिल हुआ. इस बात की जानकारी प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर दी. प्रियंका गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की तस्वीर शेयर कि जिस पर उन्होंने लिखा कि लूनो भी यात्रा में शामिल हुआ. प्रियंका ने फोटो पर लिखा कि हम्म्म..मुझे अपनी यात्रा में आमंत्रित करने में आपको सौ दिन से अधिक का समय लगा, लेकिन ठीक है..अब मैं यहां हूं.


प्रियंका ने इसी भाव से ये पोस्ट किया कि कुत्ते निस्संदेह मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं क्यों कि वह हमें बिना शर्त प्यार देते हैं, और यह भावना पारस्परिक है. प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है उसमें राहुल गांधी लूनो के गले में बंधा पट्टा अपने हाथ में पकड़े हुए हैं और लूनो राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में कदमताल कर रहा है. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी.





 


12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानी है यात्रा


कांग्रेस पार्टी की ये भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो कि 12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानी है, राहुल गांधी अब तक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके हैं. अब सिर्फ 342 किलोमीटर की यात्रा बची है. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई थी.


पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उनकी देखभाल में व्यस्त प्रियंका गांधी यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकी थीं. अपनी मां को देखने के लिए राहुल भी बुधवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद वह यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह ऐलम गांव लौट आए थे और यात्रा को फिर से शुरू किया था. 


ये भी पढ़ें- Viral Video: तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद बाल-बाल बचा युवक, देखें वीडियो