Bharat Jodo Yatra: 'PM बाहर मास्क नहीं पहनते, संसद में लोगों को डराने के लिए मास्क लगाते हैं', भारत जोड़ो यात्रा में बोले खरगे
Bharat Jodo Yatra News: बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है, लोगों से बोलने की आजादी भी छीन रही है.
Bharat Jodo Yatra: चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 को बढ़ते देख केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक पत्र लिखकर मांग की कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित किया जाए, जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने सामने हैं. शनिवार (24 दिसंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि कोरोना कहीं भी नहीं है.
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना कहीं नहीं है, कोई मास्क नहीं पहनता है. किसी को कुछ नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना हो या कुछ भी हो, हम चलते जाएंगे. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है, लोगों से बोलने की आजादी भी छीन रही है. अच्छे विचारधारा के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है इसलिए कोविड का बहाना लेकर आई है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी में मास्क नहीं लगाया था, लेकिन संसद में मास्क लगाकर आये. यह सब कुछ लोगों में कोरोना को लेकर डर फैलाने के लिए किया गया. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को असफल करने के लिए ये सब किया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा कि मोदी सरकार इसपर चर्चा करने से भाग रही है. उन्होंने कहा कि चीन हमपर हमला कर रहा है, उस पर राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं. इससे पहले नेहरू ने चीन पर चर्चा की थी.
एक्टर कमल हासन भी हुए यात्रा में शामिल
बता दें कि कांग्रेस और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगे बढ़ रही है और शनिवार को इस यात्रा में शामिल होने एक्टर कमल हासन आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं. मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं. मेरे पिता कांग्रेसी थे. मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की, लेकिन जब देश की बात आती है तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं. मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया.
ये भी पढ़ें: