Bharat Jodo Yatra: पंजाब के पठानकोट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने गुरुवार (19 जनवरी) को कहा कि बीजेपी लोगों को डराती और धमकाती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' ये (बीजेपी) वाले डराते और धमकाते हैं. ऐसा ही करके कई लोगों को लेकर चले गए. हमारी छह सरकारें उन्होंने (बीजेपी) ने चोरी की. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश, की सरकार चोरी की. ऐसे मैं बीजेपी को चोर कहूं, डाकू कहूं या क्या कहूं? जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुना, हमें आशीर्वाद दिया, लेकिन इन्होंने हमारी सरकारें चुरा ली.''
'जनता ने हमें चुना'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोगों ने वोट दिया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हो. महाराष्ट्र में हमारी सरकार हो लेकिन इन्होंने लोगों को खरीदा. गोवा और मेघालय में भी यह ही किया गया. हमारे नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर अपनी तरफ कर लिया.
राहुल गांधी की तरफ से क्या कहा?
कांग्रेस अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली में कहा कि वो राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तरफ से कह रहे कि दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद, वक्त-बे-वक्त मेरा नाम लिया करते हैं. मेरी गली से गुजरते हैं छिपा के खंजर, रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं.
राहुल गांधी क्या बोले?
पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन पठानकोट में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भय पैदा करती है. उनकी सभी नीतियां किसी न किसी के लिए डर का कारण बनती हैं.